Ganga Path Bihar: बिहार के पटना में गाँधी सेतु से जुड़ेगा गंगा पथ, आवागमन में होगी सुविधा, सीएम ने दिए अधिकारीयों को ये निर्देश

हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के जेपी गंगा पथ परियोजना के गायघाट के पास चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेने पहुंचे। वहां उन्होंने अधिकारियों को तेजी से निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान कहा कि – “बचे हुए निर्माण कार्य को जल्द पूरा होने से लोगों का आवागमन और आसान हो सकेगा।” मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जेपी गंगा पथ के गायघाट के पास गांधी सेतु से भी बेहतर कनेक्टिविटी करायें।
जिससे गांधी सेतु के साथ जेपी गंगा पथ का संपर्क सुगम हो सकेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जेपी सेतु से एनएच- 19 हाजीपुर-छपरा तक की कनेक्टिविटी का भी निरिक्षण किया।
पटना से छपरा और हाजीपुर जाने के लिये एक और सुगम मार्ग
जेपी सेतु से होते हुए गंगा पथ का बकरपुर के पास एनएच-19 का कनेक्टिविटी किया गया है। जिससे लोगों को पटना से छपरा और हाजीपुर जाने के लिये एक और सुगम मार्ग मिल सकेगा।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बिच संपर्क को और बेहतर करने के लिए पथ निर्माण और पुल निर्माण के कई कार्य किये गये हैं।
जेपी गंगा पथ का गायघाट तक निर्माण
सीएम ने कहा कि – “पटना से बाहर आने-जाने वाले लोगों का संपर्क और सुलभ बनाने के साथ-साथ पटना शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये कई महत्वपूर्ण पथ परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है।:
इस दौरान पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि जेपी गंगा पथ का गायघाट तक निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और यह जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।
दीघा से दीदारगंज के बीच बन रही है सड़क
ज्ञात हो कि दीघा से दीदारगंज के बीच करीब 20.5 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें लगभग 7.7 किलोमीटर सड़क पीएमसीएच तक आवागमन चालू है। इसके दूसरे फेज में पीएमसीएच से गायघाट तक करीब 4.8 किमी लंबाई में इसी महीने के अंत तक आवागमन शुरू करने की समय सीमा रखी गई है।
ऐसे में लगभग 12.5 किमी लंबाई में आवागमन शुरू होने के बाद तीसरे चरण में गायघाट से दीदारगंज तक की कनेक्टिविटी पर काम किया जाएगा। फिलहाल दीघा से गायघाट तक जाने में लोगों को भारी परेशानियों से रूबरू होना पड़ता है। अशोक राजपथ पर लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है।