Dhanteras Gold Offers: हर घर आएगा सोना! धनतेरस ऑफर में सिर्फ 1 रुपए में खरीदे Pure Gold, जानिए पूरी स्कीम

Dhanteras Gold Offer 2023: धनतेरस के दौरान लोग अलग अलग तरह की खरीददारी करना पसंद करते है लेकिन धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। यही वजह है की हर साल धनतेरस के मौके पर लोग अपने घरों में सोने चाँदी खरीदकर लाते है और इस दौरान इसका बाजार अपने पीक पर होता है।
ऐसे में अगर आप भी इस धनतेरस अपने लिए सोना खरीदना चाहते है लेकिन जेब में पैसे नहीं है तो भी आपके लिए यह कोई समस्या की बात नहीं है। आप इस धनतेरस गोल्ड ऑफर में अपने लिए बेहद कम पैसे में सोना खरीद सकते है, जी हाँ आप मात्र 1 रूपए में अपने लिए शुद्ध सोना खरीद सकते है। तो चलिए जानते है विस्तार से –
ये भी पढ़ें: Dhanteras Date and Time 2023: कब है धनतेरस? किस चीज की करनी चाहिए खरीददारी? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
दोस्तों आप इस सोने को घर बैठे ही खरीद पाएंगे क्योंकि यह खरीददारी ऑनलाइन ही होगी, देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन पेमेंट कंपनी पेटीएम धनतेरस के मौके पर आपको केवल एक रुपये में सोना खरीदने का ऑफर दे रही है।
How to Buy Digital Gold from Paytm
- पेटीएम से डिजिटल गोल्ड खरीदने के लिए आपको अपने मोबाइल पर पेटीएम ऐप खोलना होगा,
- इसके बाद Search ऑप्शन में जाकर Gold लिखें। उसके बाद आपके सामने Paytm Gold का ऑप्शन आएगा,
- इस पर आप एक रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक का सोना खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आपको तीन परसेंट जीएसटी भी देना होगा,
- अगर आप एक लाख रुपये का सोना खरीदते हैं तो आपको 16.0401 ग्राम सोना मिलेगा। इसके लिए आपको कुल 103000 रुपये चुकाने होंगे।
1 रूपए में कितना सोना मिलेगा
अगर आप पेटीएम पर 1 रुपये का सोना खरीदते हैं तो आपको 0.0001g मिलेगा. जिसपर 3 फीसदी GST जोड़कर 1.04 रुपये भुगतान करना होगा।
अगर आप 5 हजार रुपये का गोल्ड खरीदते हैं तो आपको Paytm गोल्ड पर 0.802 ग्राम प्योर सोना मिलेगा, जिसपर 3 फीसदी GST जोड़कर आपको कुल 5150 रुपये चुकाने होंगे. यही 10 ग्राम सोना के लिए 3% जोड़कर आपको 63797.78 रुपये चुकाने होंगे।
जब चाहे बेच सकते है
डिजिटल गोल्ड जिस तरह से खरीदना आसान है उसी तरह से आप इसको आसानी से बेच भी सकते है, आपको उसी तरह से अपने Paytm मोबाइल ऐप में जाकर अपना सोना बेचना होगा जिसके बाद बिक्री के वक्त के रेट के अनुसार आपके पास आपका पैसा वापस आ जायेगा।
Benefits of Digital Gold
गौरतलब हो कि जब भी आप डिजिटल गोल्ड खरीदते है कंपनी उस कीमत का सोना लॉकर में रख देती है और इसमें निवेश के बदले एक पर्चेज रसीद मिलती है।
इसमें निवेश करने के कई बड़े फायदे है, जैसे-जैसे सोने का भाव बढ़ेगा, आपका निवेश भी बढ़ता जाएगा। डिजिटल माध्यम से खरीदा गया सोना 24 कैरेट शुद्ध होता है. अगर आप इसे लॉन्ग टर्म (Long Term) के लिए रखते हैं तो बड़ा फायदा होता है।
ये भी पढ़ें: Success Story: चाचा से प्रेरित होकर भतीजी ने लहराया UPSC में परचम, बिना कोचिंग के हासिल किया 6वीं रैंक