Success Story: चाचा से प्रेरित होकर भतीजी ने लहराया UPSC में परचम, बिना कोचिंग के हासिल किया 6वीं रैंक

Gahana Navya James Success Story: यूपीएससी का परीक्षा भारत के सबसे कठिन परीक्षा में से एक होता है| हर साल लाखों विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठते हैं लेकिन सफलता चंद विद्यार्थियों को हासिल होती है|
फाइनल सिलेक्शन पाने वाले कई अभ्यर्थियों की कहानी लोगों को प्रेरित करने वाली होती है| ऐसी ही एक सक्सेसफुल अभ्यर्थी गाना नव्या जेम्स की सक्सेस स्टोरी इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं|
UPSC 2022 में छठवीं रैंक
केरल राज्य के पाल की रहने वाली गाना नव्या जेम्स ने दूसरे प्रयास में भारत के सबसे कठिन एग्जाम में से एक यूपीएससी की परीक्षा में परचम लहरा दिया है| नव्या ने साल 2022 में आयोजित हुए यूपीएससी की परीक्षा में छठवीं रैंक हासिल किया है|
नव्या के पिता प्रोफेसर सी के जेम्स थॉमस एक रिटायर प्रोफेसर है| यूपीएससी रिजल्ट 2022 के जारी होने के बाद गाना नव्या जेम्स ने एक मीडिया रिपोर्टर को इंटरव्यू देते हुए बताया लोक सेवक बनना उनके बचपन का सपना था|
बिना कोचिंग के क्रैक किया एग्जाम
आमतौर पर देखा जाए तो यूपीएससी की परीक्षा के लिए लोग कई सालों तक कोचिंग लेते हैं और इसके साथ-साथ मॉक,टेस्ट सीरीज इत्यादि में भाग लेते हैं तब जाकर लोगों को सफलता प्राप्त होती है। लेकिन गाना जेम्स ने इन सारे वाक्य को गलत साबित कर दिया है।
मिली रिपोर्ट के अनुसार गाना जेम्स ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए ना तो किसी कोचिंग का सहारा लिया ना ही कोई मॉक टेस्ट दिया और ना ही कोई टेस्ट सीरीज जॉइन किया था। सेल्फ स्टडी के मदद से यूपीएससी परीक्षा में गहना जेम्स ने परचम लहरा दिया है।
नव्या के प्रेरणा स्रोत
नव्या के इस सफलता के सफर में वह अपने चाचा व जॉर्ज को प्रेरणा स्रोत मानती हैं। उनके चाचा जापान में भारत के राजदूत है। इस मीडिया को निजी इंटरव्यू देते हुए बताया कि ग्रेजुएशन कर रहे हैं उनके छोटे भाई ने उन्हें काफी मोटिवेट किया।
गहना नव्या जेम्स का सिलेक्शन जिस वक्त यूपीएससी में हुआ उसे समय वह PHD की पढ़ाई कर रही थे। जैसे ही रिजल्ट की घोषणा हुई उसके बाद नव्या ने कहा “यूपीएससी क्रैक करना सपना था लेकिन उम्मीद नहीं थी कि इतनी अच्छी रैंक प्राप्त हो जाएगी।”