Bullet Train: बुलेट ट्रेन के लिए 100 किलोमीटर का पुल बनकर तैयार, इस दिन होगा ट्रायल रन; जाने डिटेल्स
 
		Bullet Train India: बुलेट ट्रेन का इंतजार हर भारतीयों को बेसब्री से है| आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं| मिली रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बुलेट ट्रेन चलने को लेकर तैयारी तेज हो गई है|
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का 100 किलोमीटर लंबा पुल कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा बना कर तैयार कर लिया गया है| एक रिपोर्ट के मुताबिक 230 किलोमीटर के रास्ते पर पिलर भी बना कर तैयार कर दिया गया है|
मिली रिपोर्ट के अनुसार भारत के पहले बुलेट ट्रेन का ट्रायल रन साल 2026 में मुंबई अहमदाबाद रूट पर किया जाएगा। इसको लेकर कार्य तेजी से चल रहा है।
कितना हुआ मुंबई अहमदाबाद पहली बुलेट ट्रेन परियोजना का काम ?
मुंबई अहमदाबाद के बीच चलने वाली भारत देश की पहली बुलेट ट्रेन का काम जोरों-शोरों से चल रहा है| इस बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का निर्माण कर रहे नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया|
मीडिया को जानकारी देते हुए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इस परियोजना से संबंधित डॉन जानकारी साझा किया| जानकारी देते हुए इन्होंने बताया की महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 100 किलोमीटर वायाडाक्ट और 230 किलोमीटर पियर( जमीन के अंदर बने ढांचा) चक का काम पूरा कर लिया गया है।

100 किलोमीटर लंबा पुल का निर्माण कार्य पूरा
कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस प्रोजेक्ट का 100 किलोमीटर लंबा पुल बनकर तैयार कर लिया गया है। इसके साथ-साथ बड़ी अपडेट देते हुए कंपनी ने बताया कि 230 किलोमीटर के रास्ते पर आने वाले सभी पिलर बनाने का कार्य पूरा हो चुका है।
इस प्रोजेक्ट से संबंधित कंस्ट्रक्शन वीडियो खुद रेल मंत्री अश्विनी वैभव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया है। वीडियो पर लोगों के बहुत अच्छे प्रतिक्रिया सामने आई है। कमेंट सेक्शन में लगता है पब्लिक सरकार को धन्यवाद कहते नजर आ रही है।
प्रोजेक्ट पर बोले NHSRCL के वरिष्ठ अधिकारी
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड से मिली रिपोर्ट के अनुसार गुजरात राज्य की 6 नदियां पर फूल का निर्माण किया गया है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर शामिल है वलसाड जिले में पार और औरंगा दूसरे नंबर पर है नवसारी जिले में पूर्ण मंगोल अंबिका और वेगनिया पुल शामिल है।
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अनुसार परियोजना का पहला गार्डन 25 नवंबर 2021 को लांच किया गया था जबकि वाया डक का पहला किलोमीटर 6 महीने में 30 जून 2022 को तैयार कर लिया गया था।

