Bihar Famous Mela: बिहार के विश्वप्रसिद्ध मेले की शुरुआत शनिवार से, उप मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ; देखे तैयारी

Sonpur Mela Bihar:- देश विदेश में मशहूर बिहार के मुजफ्फरपुर अंतर्गत सोनपुर मेला का शुभारंभ शनिवार को किया जाएगा| मिली रिपोर्ट के अनुसार इस मेला का शुभ आरंभ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हिस्सा लेंगे|
सोनपुर मेला में पर्यटक विभाग के द्वारा सांस्कृतिक पंडाल और आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज का निर्माण कराया जा रहा है| इसकी तैयारी लगभग लगभग पूरी भी कर ली गई है| मिली रिपोर्ट के अनुसार बिहार राज्य पर्यटन विभाग निगम द्वारा पर्यटक ग्राम में आधुनिक सुविधा से युक्त 10 स्वीस कॉटेज का निर्माण किया गया है|
25 नवंबर से सोनपुर मेला शुरू
जानकारी के लिए आपको बता दे कि बिहार का विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला की शुरुआत 25 नवंबर(Sonpur Mela 2023 Date) से कर दी जाएगी और अगले महीने के 26 तारीख को इस मेला का समापन होगा। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा सोनपुर मेला का शुभारंभ किया जाएगा।
सोनपुर मेला उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की मंत्री सुमित कुमार सिंह कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में ढ़ेरो वरिष्ठ नेता को आमंत्रित किया गया है। लोगों में भी इस मेल को लेकर उत्साह काफी बड़ा हुआ है।

उद्घाटन कार्यक्रम के दिन फेमस बॉलीवुड गायिका की प्रस्तुति
एक रिपोर्ट की माने तो सोनपुर मेला के उद्घाटन कार्यक्रम में मशहूर बॉलीवुड गायिका ससुराल गेंदा फूल फिल्म श्रद्धा पंडित की टीम पहले दिन अपनी प्रस्तुति करेगी। मैं आपको बता दे की मेला क्षेत्र के सांस्कृतिक पंडाल में अस्थाई पर्यटक सूचना केंद्र का निर्माण कराया गया है।
उद्घाटन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पर्यटक सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि सोनपुर मेला को भव्य बनाने हेतु पर्यटन विभाग द्वारा कई सारी तैयारियां की गई है। मिले क्षेत्र में कई ऐसे आकर्षण केंद्र बनाए गए हैं जिससे घूमने आए लोगों का मन बहल सके।
मेले के अंदर 5 स्टार जैसी कॉटेज का प्रबंध
सोनपुर मेला के लिए सरकार की भी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है राजधानी पटना से मुजफ्फरपुर के सोनपुर जाने के लिए कई सारे बेसन का भी आयोजन किया गया है। पर्यटकों के लिए स्वीस कॉटेज कार्य निर्माण किया गया है।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि पूरे 1 महीने के लिए कॉटेज का चार्ज ₹2500 रखा गया है,वही सेवाओं में कोई कटौती नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक कॉटेज डबल बेड का तैयार किया गया है और इसमें अटैच बाथरूम की सुविधा भी मिलेगी।
यह भी पढ़े:-Bihar Weather: बिहार में बड़ी ठंड, इन 22 शहरों के तापमान में आई भारी गिरावट; IMD का अलर्ट जारी