BSEB 10th Admit Card 2024: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, यहां से देखे एडमिट कार्ड

बिहार के कक्षा 10वीं में पढ़ रहे छात्रों के लिए काम की खबर है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया हैं.
जिन स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड कक्षा 10 की वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, वो अपना एडमिट कार्ड बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट या निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड मेट्रिक परीक्षा शेड्यूल 2024
गौरतलब है की बिहार बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, राज्य में मैट्रिक परीक्षा 2024, 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाने वाली है.
मालूम हो की बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित होने जा रही है. वहीँ बिहार बोर्ड मैट्रिक की प्रैक्टिकल यानि प्रायोगिक परीक्षा 18 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में ली जाएगी.
BSEB 10th Admit Card 2024 जारी

बिहार बोर्ड की ओर से इस सबंध में 14 जनवरी 2024 को एक सूचना जारी की गई. जिसके अनुसार, – “राज्य के माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वापले सभी छात्र/छात्रा,
उनके अभिभावक, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 के इंटरनल एसेसमेंट/प्रायोगिक परीक्षा 18 से 20 जनवरी 2024 तक और सैद्धांतिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर 14 जनवरी 2024 से अपलोड रहेगा.”
इसके साथ ही माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रधान, समिति की वेबसाइट पर अपनी लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड से लॉगइन करने के बाद 14 जनवरी 2024 से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं को अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे.
ऐसे डाउनलोड करे BSEB Matric Admit Card 2024
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- स्टेप 1: बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट appsecondary.biharboardonline.com पर जाएं.
- स्टेप 2: अब होम पेज पर दिख रहे लिंक BSEB Matric Admit Card 2024 पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब नया पेज ओपन होगा जिसमें अभ्यर्थियों को अपनी लॉगइन डिटेल्स भरनी होगी.
- स्टेप 4: लॉगइन डिटेल्स भरने के बाद अभ्यर्थी सब्मिट बटन दबाएं और पेज को डाउनलोड करें.
- स्टेप 5: भविष्य की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड की दो प्रतियां प्रिंटआउट कराकर भी रख लें.
Bihar Board Matric Admit Card 2024 Direct Link
#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/CHkrI3Yqg0
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) January 14, 2024
और पढ़े: अयोध्या राम मंदिर के लिए बिहार के मंदिर ने किया 10 करोड़ का दान, राम रसोई में बिहारी व्यंजन
और पढ़े: बिहार के बाद इन राज्यों में होगी शिक्षकों की बंपर भर्ती, भरे जाएंगे खाली पड़े पद