बिहार में बनने वाले 3 ग्रीनफ़ील्ड एक्सप्रेसवे साहित 6 लेन पुल को PMO से मंजूरी का इंतजार, 2 हजार करोड़ रूपए की आएगी लागत

बिहार में बनने वाले तीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) सहित गंगा नदी पर जेपी गंगा के समानांतर नये छह लेन पुल को पीएमओ (PMO) से मंजूरी मिलने का इंतजार है। इसमें गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे (Gorakhpur-Siliguri Expressway), रक्सौल-दिघवारा-हल्दिया सहित पूर्वांचल एक्सप्रेस का भागलपुर तक विस्तार करना शामिल है।
जानकारी के लिए बता दे की ये सारी परियोजनाएं भारतमाला परियोजना फेज-2 (Bharatmala Project Phase-II) का हिस्सा हैं। इन सभी को पीएमओ से मंजूरी मिलने के बाद निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण सहित अन्य प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
बिहार में बनने वाली मुख्य परियोजनाएं
- गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे, रक्सौल-दिघवारा-हल्दिया और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) का भागलपुर तक होगा विस्तार।
- जेपी गंगा सेतु के समानांतर बनना है पुल।
- सभी परियोजनाओं को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय सहित वित्त की मंजूरी मिल चुकी है।
2 हजार करोड़ रूपए की आएगी लागत
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन सभी परियोजनाओं को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय सहित वित्त की मंजूरी मिल चुकी है। ये सभी परियोजनाएं लगभग दो हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की हैं।
2 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनोमिक एफेयर्स (Cabinet Committee on Economic Affairs) की मंजूरी मिलनी जरूरी होती है। इन परियोजनाओं के संबंध में पीएमओ ने संबंधित अधिकारियों से पत्राचार कर कुछ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण भी मांगा था।
जिसके बाद उन्हें बिहार सरकार की तरफ से पत्राचार का सही जवाब भी भेजा जा चुका है। ऐसे में इन सभी परियोजनाओं को सीसीईए की मंजूरी का इंतजार है। वहां से मंजूरी मिलते ही मंत्रालय से इनके निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने की हरी झंडी मिल जायेगी।
बिहार में पांच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की घोषणा
भारतमाला परियोजना के दूसरे चरण में बिहार में पांच ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की घोषणा हुई थी। इसमें से वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे (Varanasi-Kolkata Expressway) और आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे (Amas Darbhanga Expressway) को मंजूरी मिल चुकी है।
वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए बिहार में भी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे के लिए बचा हुआ जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है। साथ ही कुछ जगह निर्माण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
जेपी गंगा पथ से कृष्णा घाट को जोड़ने के लिए नवंबर में शुरू होगा काम
इसके अलावा जेपी गंगा पथ से कृष्णा घाट को जोड़ने के लिए पानी वाले हिस्से में बची हुई कनेक्टिविटी का काम नवंबर से शुरू किया जाएगा। इससे पहले कृष्णा घाट से अशोक राजपथ में मिलने वाली सड़क के निर्माण का काम अगले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है।
जेपी गंगा पथ से कृष्णा घाट उतरने के बाद लोग सीधे अशोक राजपथ पहुंच सकते हैं। इसलिए लोगों की सुविधा के लिए पहले से बनी इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के साथ उसे दुरुस्त किया जायेगा।