Bihar Jharkhand: अब 2 घंटे में पहुंचे बाबानगरी, बिहार से भागलपुर के रास्ते झारखण्ड जाने का रूट तय, जानिए क्या है तैयारी

बिहार से भागलपुर के रास्ते झारखण्ड जाने के लिए छठे द्वार की तैयारियां शुरू कर दी गई है। यह सड़क फोरलेन होगी, जिसे सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) बनवा रहा है।
मोर्थ ने साहिबगंज स्थित भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग अभिकरण (NHAI) को सड़क बनाने की जिम्मेदारी दी है। इस फोरलेन के बन जाने से आप केवल 2 घंटे के अंदर बाबानगरी यानि देवघर पहुंच सकते है। आईये जानते है इस नए रूट के बारे में।
नई सड़क बनाने का रूट तय
दरअसल मुंगेर-मिर्जाचौकी ग्रीनफील्ड फोरलेन से रसलपुर-एकचारी होकर गोड्डा जिले के महगामा तक नई सड़क बनाने का रूट तय हो गया है। एनएचएआई ने एकचारी-महगामा फोरलेन निर्माण के लिए एलायनमेंट तैयार कर लिया है।
लेकिन फिलहाल भू-अर्जन विभाग को न नक्शा और न ही एलाइनमेंट की कॉपी दी है, जिससे काम आगे नहीं बढ़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये एलायनमेंट कहलगांव के सात और सन्हौला के 27 मौजा से होकर गुजरेगा।
फोरलेन का एलाइनमेंट निर्धारित
साहिबगंज पीएयू ने एलायनमेंट में कहलगांव के रसलपुर बस्ती, रसूलपुर, रामपुर खड़हरा, धनौरा, देवोरी, कुसापुर, एकचारी और सन्हौला प्रखंड के महेशखोर, महेशखोर बस्ती, गंगारामपुर, तुलसीपुर, तुलसीपुर भरौंधा, भंडारी, हुकमा, अड़ार, खजुरिआ, मोहतियाचक, सैवोरी, सनोखर, वैजनाथपुर, फुलवरिया, बेलडीहा, बरमोतर, जफरा, मिनजुमला, भरौंधा, अमानत इंग्लिश, शंकरपुर अराजी, सनोखर अराजी, अभीराममंडर अराजी, नरायेन बाटी, अगइआ और तिलौंछा होकर फोरलेन का एलाइनमेंट निर्धारित किया गया है।
न्यू ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क का नाम एनएच 133 ई
एक्सपर्ट्स के अनुसार कुल प्रस्तावित न्यू ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क का नाम एनएच 133 ई रखा गया है। यह सड़क 40 किमी लंबा होगा, जिसमें भागलपुर क्षेत्र में 26.28 किमी का एरिया है।
इसी एरिया में सन्हौला के अड़ार गांव के पास चार किमी लंबी हवाई पट्टी भी बनाई जाएगी। जहां इमरजेंसी में रनवे के रूप में इसका उपयोग किया जा सकेगा। पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 1,393.26 करोड़ का अनुमानित खर्च आएगा।
दो घंटे के भीतर पहुँचे देवघर

इस फोरलेन के निर्माण हो जाने से सिर्फ दो घंटे के भीतर देवघर पहुंचा जा सकता है। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि भागलपुर प्रशासन को एलाइनमेंट के लिए अगले सप्ताह तक प्रस्ताव भेज दिया जाएगा।
अगले हफ्ते तक एलायनमेंट मिलने की संभावना
मामले के ऊपर भू-अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि प्रस्तावित परियोजना के लिए साहिबगंज पीआईयू ने संबंधित प्रखंड में मौजा की जानकारी दी है। उनसे एलायनमेंट मांगा गया है, ताकि कितनी जमीन कहां चाहिए, उसका आकलन किया जा सके। बताते चले की अगले हफ्ते तक एलायनमेंट मिलने की संभावना है।
और पढ़े: e-Challan in Bihar: पटना के बाद इन 2 शहरों की बारी! रोड की गलती पर अपने आप कटेगा चालान
और पढ़े: Patna News: औरंगाबाद- पटना यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब 4 घंटे का सफर मात्र डेढ़ घंटे में