BPSC TRE: बिहार में इस साल दो बार होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा, केके पाठक ने दी बड़ी खुशखबरी

BPSC TRE will be conducted twice this year in Bihar

बिहार शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है, पिछले साल की तरह इस वर्ष भी राज्य में 2 बार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का आयोजन किया जाने वाला है.

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अगले छह-सात महीने के अंदर राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली पड़े एक लाख से अधिक पदों को भरने का संकेत दिया है.

बिहार में दो चरणों की शिक्षक भर्ती सफलतापूर्वक संपन्न

Two phases of teacher recruitment successfully completed in Bihar
बिहार में दो चरणों की शिक्षक भर्ती सफलतापूर्वक संपन्न

गौरतलब है की बिहार में दो चरणों की शिक्षक बहाली परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है. जिसके द्वारा कुल 2.17 लाख नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र के साथ उन्हें विद्यालयों में भी योगदान करा दिया गया है.

इसी दौरान अब राज्य के 4.50 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनाने के लिए 25 फरवरी से सक्षमता परीक्षा 2024 का आयोजन शुरू हो रहा है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है.

बिहार में इस साल दो बार शिक्षक भर्ती परीक्षा

अब खबर है की वर्ष 2024 में बिहार में दो बार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ये किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने यह साफ़ कर दिया है कि जहाँ 2024 के मार्च महीने में तीसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीँ अगस्त में चौथे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा का आयोजन होगा.

केके पाठक ने दी बड़ी खुशखबरी

KK Pathak announced teacher recruitment in March and August
केके पाठक ने मार्च और अगस्त में शिक्षक भर्ती का किया एलान

केके पाठक ने किशनगंज में निरीक्षण के दौरान इस बात का एलान कर दिया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये जानकारी साझा की है, जो अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है.

चौथा राउंड भी होगा. मार्च में तीसरा चरण है. अगस्त में चौथे चरण की बहाली होगी. बहाली होने जा रही है, चिंता मत करो. अब हम नियोजित शिक्षकों की ट्रेनिंग पर ध्यान दे रहे हैं. सभी शिक्षक लेक्चर को रिकॉर्ड करें. – केके पाठक, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग

तीसरे चरण में 70 हजार शिक्षक पदों पर बहाली

बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के जरिए 70 हजार पदों पर बहाली आयोजित होने जा रही है. इसका जिम्मा भी बिहार लोक सेवा आयोग को ही सौंपा गया है.

बिहार शिक्षक भर्ती के थर्ड फेज का नोटिफिकेशन 15 फरवरी 2024 तक जारी किया जा सकता है. वहीं इसके लिए मार्च 2024 में परीक्षा आयोजित होने वाली है.

चौथे चरण में भी एक लाख के आस पास वैकेंसी

फिलहाल बिहार में शिक्षा विभाग इस समय नौकरी देने वाला विभाग बना हुआ है और विभाग द्वारा लाखों युवाओं को नौकरियां दी जा रही हैं.

केके पाठक ने विद्यालय निरिक्षण के क्रम में ये भी बताया की – “इस साल अगस्त महीने में बीपीएससी के निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप चौथे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा भी होगी. चौथे चरण में भी एक लाख के आस पास वैकेंसी होगी.”

और पढ़ें: रेलवे में टेक्नीशियन के 9000 पदों पर बंपर भर्ती, सामने आया बहाली का पूरा शेड्यूल

और पढ़ें: Bihar Board Tips: इंग्लिश एग्जाम से पहले फॉलो करें ये टिप्स मिलेंगे 100 फीसदी अंक, इन खास बातों का ख्याल रखें 12वीं के छात्र