BPSC TRE 2 Admit Card 2023: दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती का एडमिट कार्ड जारी, कैसे करे डाउनलोड? जानिए जरुरी बातें

बिहार में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र बीपीएससी ने जारी कर दिया है। इस बार कुल 1 लाख 20 हजार पदों के लिए ये परीक्षा आयोजित की जा रही है।

शिक्षक अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले 25 केबी आकार और 250×250 डायमेंशन का अद्यतन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपने डैशबोर्ड में लॉगइन के बाद अपलोड करना होगा।

किस दिन पता चलेगा एग्जाम सेंटर का पता?

दरअसल बीपीएससी ने ऑफिसियल वेबसाइट पर सेकंड फेज के शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र अपलोड कर दिया है। शिक्षक भर्ती परीक्षा राज्य के कुल 28 जिलों के परीक्षा सेंटर पर आयोजित किया जाएगा।

इस परीक्षा के लिए लगभग सवा सात लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। डैशबोर्ड में लॉगइन करने के बाद पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपलोड करना पड़ेगा। जिसके बाद अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

डाउनलोड किये गए ई-एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी को आवंटित परीक्षा केंद्र कोड के रुप में दर्ज रहेगा। जिसमें केंद्र कोड और जिले का नाम दिया गया रहेगा। परीक्षा केंद्र से संबंधित विस्तृत जानकारी 05 दिसंबर 2023से बीपीएससी की वेबसाइट पर मिलेगी।

परीक्षा के लिए मिलेगा कुल ढाई घंटे का समय

बीपीएससी शिक्षक परीक्षा 07 दिसंबर 2023 के दिन 2 पालियों में आयोजित की जाएगी। जिसके बाद 08 से 12 दिसंबर 2023 तक एक ही पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को कुल ढाई घंटे का समय मिलेगा। ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

इन जरुरी बातों का रखें ध्यान

1: आयोग की वेबसाइट पर ई-एडमिट कार्ड पाने के लिए डैशबोर्ड पर लॉगइन कर पासपोर्ट साइज की फोटो (Size 25 kb, Dimention 250×250) अपलोड करें इसके बाद ही प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।

2: वर्ग 6-8 और वर्ग 9-10 से संबंधित अभ्यर्थी जिन्होंने सामाजिक विज्ञान या विषय का चयन किया है उन्हें इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र एवं राजनीतिशास्त्र में किसी दो विषय जिसमें एक विषय इतिहास या भूगोल अनिवा है। अनिवार्य विषय का चयन करने के बाद अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

3: डीएलएड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार, 10 अगस्त 20217 से पहले की 18 माह अवधि वाली डीएलएड डिग्री मान्य है।

4: वर्ग 1-5वीं कक्षा के शिक्षक अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में दिए गए निर्देशों पर सहमति व्यक्त करते हुए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

5: शिक्षा विभाग एवं पिछड़ा व अति पिछड़ा कल्याण विभाग के तहत शिक्षक पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को केवल शिक्षा विभा के चयनित विषय की परीक्षा में ही शामिल होना है।

6: सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ ले जाएंगे और वीक्षक के सामने हस्ताक्षर कर सौंप देंगे।

7: परीक्षा केंद्र कोड के संबंध में जानकारी परीक्षा से दो दिन पहले 5 दिसंबर 2023 को जारी होगी।

8: परीक्षा से एक घंटे पहले तक ही केंद्र पहुंचने वालों को प्रवेश दिया जाएगा। यानी परीक्षा शुरू होने से एक घंट पहले ह प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। साथ ही परीक्षा के बाद ओएमआर शीट सील होने के बाद ही अभ्यर्थी परीक्षा हॉल छोड़ेंगे।

BPSC TRE 2 Exam 2023 Insructions

BPSC TRE 2 Exam 2023 Insructions
BPSC TRE 2 Exam 2023 Insructions
Sorce: BPSC

कैसे डाउनलोड करें शिक्षक भर्ती का एडमिट कार्ड?

BPSC TRE 2 Admit Card 2023
BPSC TRE 2 Admit Card 2023

बीपीएससी शिक्षक भर्ती 2.0 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:

  • Step 1: बीपीएससी टीआरई 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.
  • Step 2: इसके बाद वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • Step 3: अब मांगे गए विवरण को दर्ज करें और BPSC TRE 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
  • Step 4: अब इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

BPSC TRE 2 Admit Card Link 2023

और पढ़े: BSSTET Exam 2023: बिहार स्पेशल टीईटी का नोटिफिकेशन जारी, कुल 7279 पदों पर होगी बंपर बहाली, जानिए कैसे करना है आवेदन?

और पढ़े: जातीय जनगणना के बाद भी बिहार से रिकॉर्ड संख्या में हो रहा पलायन, जानिए किस जिलें से कितने कामगार जा रहे बाहर?