BSSTET Exam 2023: बिहार स्पेशल टीईटी का नोटिफिकेशन जारी, कुल 7279 पदों पर होगी बंपर बहाली, जानिए कैसे करना है आवेदन?

बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सही करने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास जारी है। इसी क्रम में बिहार बोर्ड के द्वारा विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा (BSSTET) 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
इसके तहत राज्य के सरकारी विद्यालयों में स्पेशल टीचर के कुल 7279 पदों पर बंपर भर्ती की जाएगी। आईये जानते है इसके लिए योग्यता, आयु सीमा, न्यूनतम पासिंग मार्क्स, आवेदन फीस और आवश्यक दस्तावेज सबंधित सारी जानकारी।
कक्षा 1 से 8 के लिए कुल 7279 पदों पर होगी भर्ती
दरअसल बिहार के सामान्य स्कूलों में पढ़ाई कर रहे विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए विभिन्न दिव्यांगता के प्रशिक्षित विशेष अध्यापकों के कक्षा 1 से 8 के लिए कुल 7279 पदों का सृजन किया गया हैं।
जिसके तहत Bihar Board BSSTET 2023 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन प्रकाशित किया जा चूका है। BSSTET 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 02 दिसंबर 2023 से शुरू होने जा रही है।
वहीँ ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2023 तक निर्धारित की गई है। इसके द्वारा वर्ग कक्षा 1 से 5 तक के लिए 5534 पदों पर और कक्षा 6 से 8 के लिए 1745 शिक्षकों की भर्ती होगी।
लाइफ टाइम रहेगी सर्टिफिकेट की वैलिडिटी
जानकारी के लिए बता दे की इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जिसकी वैलिडिटी लाइफ टाइम रहेगी।
यानि आपको केवल एक बार ही इस परीक्षा को क्वालीफाई करने की आवश्यकता है। इसके बाद आप भविष्य में आने वाले सभी भर्तियों के लिए योग्य रहेंगे।
क्या है योग्यता?
कक्षा एक से 5वीं तक के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक तथा भारतीय पुनर्वास परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में डीइएलएड के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद का वैध सीआरआर नंबर के साथ हो।
वहीं, 6ठी से 8वीं के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि तथा भारतीय पुनर्वास परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में बीएड के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद का वैध सीआरआर नंबर होना चाहिए।
एक अगस्त 2023 तक आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। वहीँ अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष निर्धारित की गई है।
BSSTET Exam Pattern 2023
बिहार स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (BSSTET) के लिए दो पेपर की परीक्षा होगी। प्रथम पत्र एक से पांचवीं के लिए और दूसरा पत्र छह से आठवीं तक के लिए आयोजित होगा।
ऐसे अभ्यर्थी जो विशेष विद्यालय में कक्षा 01 से लेकर 8 तक की कक्षाओं को पढ़ाने की पात्रता हासिल करना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर को पास करना आवश्यक है।
परीक्षा के लिए आपको कुल 01 घंटा 50 मिनट का समय मिलेगा। इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा में कुल बहुविकल्पीय प्रकृति के 150 प्रश्न होंगे। हर सवाल एक नंबर का होगा।
न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स
- सामान्य वर्ग: 50 फीसदी
- पिछड़ा वर्ग: 45.5 फीसदी
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 42.5 फीसदी
- एससी, एसटी: 40 फीसदी
- दिव्यांग: 40 फीसदी
- महिला: 40 फीसदी
कितना लगेगा आवेदन फीस?
नोटिफिकेशन के अनुसार, सामान्य, पिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए पेपर एक और दो में किसी एक के लिए परीक्षा फीस 960 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1440 रुपये देने होंगे।
वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को एक पेपर के लिए 760 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1140 रुपये फीस देने होंगे।
आवेदन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
- मैट्रिक सर्टिफिकेट व मार्कशीट
- इंटर सर्टिफिकेट व मार्कशीट
- ग्रेजुएशन की मार्कशीट व सर्टिफिकेट
- बीएड विशेष शिक्षा/डीएलएड विशेष शिक्षा/डिप्लोमा जो विशेष शिक्षा में डीएलएड के समकक्ष हो का सर्टिफिकेट व मार्कशीट
- सक्षम प्राधिकार द्वारा जारी आवासीय प्रमाण पत्र
- एससी, एसटी जाति प्रमाणपत्र
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग/ पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा कीमिलेयर रहित अद्यतन प्रमाण पत्र
BSSTET 2023 के लिए कैसे करना है आवेदन?
इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप BSSTET Online Application Form 2023 भर सकते है:
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाना होगा।
- स्टेप 2: फिर होम पेज पर ” BSSTET 2023 – Apply Now” लिंक पर क्लिक करना होगा। (बता दें, लिंक 2 दिसंबर को एक्टिव होगा)
- स्टेप 3: अब आवेदन फॉर्म आपके सामने खुल कर आ जाएगा।
- स्टेप 4: आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो, सिग्नेचर मांगे गए साइज में स्कैन कर अपलोड करें।
- स्टेप 5: आवेदन फीस का भुगतान करें।
- स्टेप 6: फॉर्म को सबमिट करने से पहले एक नजर देख लें, आपने कहीं कोई गलत जानकारी तो नहीं भर दी है।
- स्टेप 7: जब आप संतुष्ट हो जाएं तो आवेदन फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं।
- स्टेप 8: अब आप चाहें तो आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।

Source: Bihar Board (BSEB)