BPSC TRE: बिहार शिक्षक भर्ती के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से जुड़ा अहम नोटिस जारी, इन डॉक्युमेंट्स की पड़ेगी जरुरत, देखिए लिस्ट

BPSC Teacher Important Documents List 2023

BPSC Teacher Important Documents List 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन (Document Verification) से जुड़ा अहम नोटिस जारी किया है। ऐसे में अगर आप भी दस्तावेज सत्यापन में भाग लेने जा रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी है।

बीपीएससी ने माध्यमिक (Class 9, 10) और उच्च माध्यमिक विद्यालय (Class 11, 12) अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए दस्तोवज सत्यापन से सबंधित नोटिस जारी कर दिया है। आईये जानते है दस्तावेज सत्यापन के दौरान आपको किन डॉक्युमेंट्स की जरुरत पड़ेगी?

अभ्यर्थियों के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची जारी

दरअसल BPSC ने अभ्यर्थियों को दस्तोवज सत्यापन की सूचना ध्यान में रखते हुए निर्धारित तिथि को सभी मूल प्रमाण-पत्र, नवीनतम पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो-2, ऑनलाइन आवेदन पत्र, प्रवेश पत्र तथा सभी प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित दो छाया प्रतियों के साथ उपस्थिति होने के लिए कहा है।

इसके साथ ही आयोग ने इन अभ्यर्थियों के जरूरी दस्तावेजों की सूची जारी की है जिनकी संख्या 23 है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी दस्तावेजों की इस सूची को ध्यान से पढ़ लें और निचे दी गई सूची के सभी दस्तावेजों की समय से पूर्व तैयार कर लें।

इन डॉक्युमेंट्स की पड़ेगी जरुरत

बीपीएससी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार शिक्षक अभ्यर्थियों को इन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी:

  • आधार या पैन या ड्राइविंग लाइसेंस
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र
  • भूतपूर्व सैनिक संबंधी प्रमाण पत्र
  • नियोजित शिक्षक संबंधी दस्तावेज
  • स्वतंत्रता सेनानी संबंधी प्रमाण पत्र
  • सीटीईटी या बीटीईटी पेपर-1 का प्रमाण पत्र
  • बिहार एसटीईटी पेपर-1 का प्रमाण पत्र
  • बिहार एसटीईटी पेपर-2 का प्रमाण पत्र
  • दक्षता प्रमाण पत्र
  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र (मैट्रिक सर्टिफिकेट)
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (Class 1 to 5)
  • बीएड या बीएड एमएड या डीएलएड प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (Class 9, 10)
  • बीएड या बीए बीएड या बीएससी बीएड (वर्ग 9, 10) प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (Class 11, 12)
BPSC Teacher Document Verification 2023 Notice
BPSC Teacher Document Verification 2023 Notice
Source: BPSC

बीपीएससी के अनुसार इन दस्तावेजों की मूल और फोटोकॉपी सत्यापन केंद्र में साथ लाना अनिवार्य है। इसके साथ-साथ अभ्यर्थियों को दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और ऑनलाइन आवेदन के भरे हुए दो फॉर्म और एडमिट कार्ड के साथ-साथ प्रमाण पत्रों की दो सेट फोटोकॉपी भी उपलब्ध करानी होगी।

इसके अलावा बीपीएससी ने कहा है की यदि कोई अभ्यर्थी कक्षा 9-10 और कक्षा 11-12 के लिए आवेदन किए है, तो वे किसी एक तिथि को ही दोनों वर्गों के लिए दस्तावेज सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे।

अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की तिथि जारी

बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक बहाली परीक्षा में शामिल माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच के लिए प्रमाण पत्र सत्यापन कार्यक्रम की विषय वार तिथि जारी कर दी गई है।

उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन 4 सितंबर से 8 सितंबर 2023 तक होगा। वहीं 9 से 12 सितंबर 2023 तक माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा।

और पढ़े: BPSC Teacher Answer Key PDF: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का Answer Key जारी, यहाँ से सीधे करे चेक और Download

और पढ़े: Bihar Police Bharti: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के हजारों अभ्यर्थियों के आवेदन हुए रिजेक्ट, यहाँ देखे लिस्ट और जानिए क्या है वजह