Bihar Police Bharti: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के हजारों अभ्यर्थियों के आवेदन हुए रिजेक्ट, यहाँ देखे लिस्ट और जानिए क्या है वजह

Applications of thousands candidates for Bihar Police constable recruitment were rejected

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के हजारों अभ्यर्थियों के आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए है। बिहार केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने ऐसे अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी है। बता दे की बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 21,391 पदों पर भर्ती होनी है।

केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद के अनुसार आवेदन में गड़बड़ी होने के कारण 45,667 अभ्यर्थियों के आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए है। आईये जानते है इसके पीछे की वजह क्या है और ऐसे अभ्यर्थियों की लिस्ट?

आवेदन रिजेक्ट होने की वजह क्या है?

सीएसबीसी (CSBC) ने कहा है कि – “जिन उम्मीदवारों के फॉर्म रिजेक्ट किए गए हैं उसमें से 14,484 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने रजिस्ट्रेशन तो किया लेकिन एप्लीकेशन फॉर्म पूर्णतः सबमिट नहीं किया था। वहीँ 27,672 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने खुद ही अपना आवेदन कैंसिल कर दिया।

इसके अलावा केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद को 3,511 उम्मीदवारों के आवेदन लिंग की डिटेल्स में गड़बड़ी, फोटो/ हस्ताक्षर में खामी और एक से अधिक आवेदन किए जाने के चलते खारिज करने पड़े।

मिला था गलती सुधारने का मौका

अभी कुछ समय पहले ही केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने 851 अभ्यर्थियों की सूचि जारी की थी जिन्होंने अपनी लिंग (Gender) की डिटेल्स भरने में गलती की थी। सीएसबीसी ने कहा था कि – “कुछ अभ्यर्थियों की फोटो व नाम से वे पुरुष लग रहे हैं लेकिन उन्होंने फॉर्म में फीमेल लिखा है।

कुछ आवेदन पत्रों में अभ्यर्थी नाम व फोटो से महिला लग रहे हैं जबकि उन्होंने फॉर्म में मेल लिखा है।” ऐसे में सिपाही चयन पर्ष ने इन अभ्यर्थियों को 4 अगस्त से 10 अगस्त 2023 के दौरान अपने एप्लीकेशन फॉर्म में गलती सुधारने का मौका दिया था।

Bihar Police Constable Rejected Applications List 2023
Bihar Police Constable Rejected Applications List 2023
Source: CSBC

इससे पहले पर्षद (सिपाही भर्ती) ने उन अभ्यर्थियों की सूची जारी की थी जिनके आवेदनों में फोटो व हस्ताक्षर से जुड़ी खामियां पाई गईं थीं। ऐसे 3279 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई थी। सीएसबीसी ने अगस्त में इन उम्मीदवारों को भी अपना एप्प्लिकेशन फॉर्म सुधारने का मौका दिया था।

Bihar Constable Rejected Applications List 2023 PDF

कैसे होगा बिहार कांस्टेबल पद पर चयन?

बिहार पुलिस कांस्टेबल इस भर्ती में सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा महज क्वालिफाइंग होगी। यानि लिखित परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे। इसमें क्वालिफाइ करने वाले अभ्यर्थी ही अगले चरण में प्रवेश कर पाएंगे।

लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी । प्रश्न-पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय मिलेगा। कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा।

लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के आरक्षण के मद्देनजर  प्रत्येक कोटि के लिए कोटिवार 5 गुना अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट यानि शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया जाएगा।

चयन के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की जाएगी। इस भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाएगा। वहीँ दूसरे राज्यों के युवा भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं हालांकि इन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।

और पढ़े: शिक्षक भर्ती परीक्षा: पटना हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, आयु सीमा पार कर चुके अभ्यर्थी भी बन सकेंगे टीचर, मिला आवेदन का मौका

और पढ़े: BPSC Teacher Answer Key PDF: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का Answer Key जारी, यहाँ से सीधे करे चेक और Download