BPSC Shikshak Bharti 2023: बीपीएससी ने फिर से बढ़ाई आवेदन की तिथि, अब इस तारीख तक करे अप्लाई, देखे नोटिफिकेशन

bpsc teacher bharti online apply last date extended

बिहार शिक्षक भर्ती के एस्पिरेंट्स के लिए एक राहत भरी खबर है। दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग ने एक लाख 70 हजार शिक्षकों की नियमित बहाली के लिए एक बार और आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है।

आपको बता दे की बिहार शिक्षक भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून 2023 से चल रही है। जिसके लिए पहले अंतिम तिथि 12 जुलाई 2023 निर्धारित थी। अभ्यर्थियों की फॉर्म भरने में परेशानी को देखते हुए बीपीएससी ने आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई को बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया था। अब एक बार फिर से आवेदन की तिथि आगे बढ़ा दी गई है।

बीपीएससी ने फिर से बढ़ाई आवेदन की तिथि

दरअसल बिहार शिक्षक बहाली 2023 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि जैस-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे आवेदन भरने वालों की भीड़ में इजाफा होता जा रहा है। अचानक इतने सारे लोगों के आवेदन करने से BPSC का सर्वर ही डाउन होने की बात सामने आयी थी।

जिसके कारण फार्म फिलअप करने वाले अभ्यर्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस लिए आयोग ने एक बार फिर से तारीख बढ़ाने का फैसला किया है।

बीपीएससी द्वारा 1 लाख 70 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गयी 1 लाख 70 हजार से ज्यादा शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए जिन योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बीपीएससी शिक्षक भर्ती 2023 अभियान के माध्यम से अलग-अलग विषयों के लिए कुल 1,70,461 खाली पद भरे जाएंगे।

  • प्राइमरी टीचर (कक्षा 1 से 5): 79,943 पद
  • टीजीटी टीचर (कक्षा 9-10): 32,916 पद
  • पीजीटी टीचर (कक्षा 11-12): 57,602 पद

अब इस तारीख तक करे ऑनलाइन आवेदन

मालूम हो की फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2023 थी। लेकिन BPSC ने अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए फिर दूसरी बार आवेदन भरने की अंतिम तिथि में विस्तार किया है। आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बीपीएससी ने आवेदन की अंतिम तिथि सहित विलम्ब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन और भुगतान के सबंध में जानकारी दी है।

bpsc teacher bharti online application last date notice
बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि सबंधित नोटिफिकेशन
Source: BPSC

इससे उन अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है, जो अब तक किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर पाए है। अब शिक्षक अभ्यर्थी 19 जुलाई तक अपना फॉर्म फिलअप कर सकते हैं। वही विलंब शुल्क के साथ 20 से 22 जुलाई तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। बीपीएससी के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने इसे लेकर आदेश जारी किया है।

और पढ़े: Patna Ranchi Vande Bharat: बिहारवासियों के लिए दिल तोड़ने वाली खबर, किराया को लेकर सबसे बड़ा अपडेट आया सामने

कितनी मिलेगी सैलरी?

  • प्राइमरी स्कूल टीचर: बेसिक सैलरी 25,000 रुपये
  • माध्यमिक स्कूल टीचर: बेसिक सैलरी 31,000 रुपये
  • उच्च माध्यमिक स्कूल टीचर: बेसिक सैलरी 32,000 रुपये

चयनित अभ्यर्थियों को बेसिक सैलरी के अलावा स्थायी एवं नई पेंशन योजना के अनुसार अनुमान्य भत्तों को लाभ भी मिलेगा।

और पढ़े: बिहार के तीन युवा विद्यार्थियों ने बनाया कमाल का सॉफ्टवेर, ख़ासियत जानकर आप भी करेंगे तारीफ