Patna Ranchi Vande Bharat: बिहारवासियों के लिए दिल तोड़ने वाली खबर, किराया को लेकर सबसे बड़ा अपडेट आया सामने

Patna Ranchi Vande Bharat– बिहार वासियों के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से दिल तोड़ने वाली खबर सामने आ रही है| आज से कुछ दिन पहले पटना रांची वंदे भारत का किराया 25 फ़ीसदी तक घटाने की बात की गई थी,लेकिन अब किराए को लेकर सबसे बड़ी अपडेट सामने आई है।
वंदे भारत के किराया घटने की खबर से यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी, लेकिन अब ऐसा खबर सामने आ रहा है कि किसी भी तरह का किराया में कटौती नहीं होगा| यह खबर के सामने आते ही यात्रियों में निराशा है| बात जब भाड़ा में कटौती की आई थी तब पूरे बिहार झारखण्ड में चारों तरफ चर्चा का विषय बना हुआ था वंदे भारत|
ये है वजह
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेलवे से सीनियर अधिकारी निशांत कुमार ने कहा रांची से पटना चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के किराए में किसी तरह का कोई डिस्काउंट यात्रियों को नहीं दिया जाएगा क्योंकि इस ट्रेन की ऑक्युपेंसी 90 फ़ीसदी से अधिक है और एक्सक्यूटिव क्लास में तो टिकट वेटिंग जा रहे हैं|
वंदे भारत ट्रेन के टिकट में कटौती केवल उन्हीं ट्रेन में दिए जा रहे हैं जिनका ऑक्युपेंसी 50 सीट भी या उससे कम है| खाली सीट को भरने के लिए रेलवे के द्वारा भाड़े कटौती की थी रही है बात, ऐसे में रेलवे को हो रहा है नुकसान बिना ट्रेन भरे चलने से रेलवे को 1 दिन में हो रहा है लाखों का नुकसान
इतना है पटना से रांची का किराया
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पटना से रांची का किराया फिलहाल एसी चेयर कार का किराया 1175 रुपया है वही बात करें एक्सक्यूटिव क्लास की तो इसमें सफर करने के लिए आपको 2110 रुपये खर्च करना होगा और आगे भी आपको किराए में किसी तरह की कटौती देखने को नहीं मिलेगी।
एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान रेलवे के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने स्पष्ट रूप से जानकारी देते हुए कहा पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के किराए में किसी भी तरह का कटौती नहीं किया जाएगा।
टिकट के दाम कम करने पर उठे थे सवाल
पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस किस ट्रेन से परिचालन के बाद बिहार और झारखंड के लोगों में काफी खुशी देखने को मिली थी और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि लोग इस ट्रेन पर अपना खूब प्यार दिखाएंगे| लेकिन महंगे टिकट के कारण कुछ दिन तक ट्रेन चली थी खाली उसके बाद टिकट के दाम कम करने पर उठाए गए थे सवाल
टिकट में कटौती की खबर जाओ इंटरनेट पर फैली तब रेलवे के अधिकारी ने इस पर बात करते हुए बताया कि पटना से रांची वंदे भारत ट्रेन में किसी भी तरह की कटौती नहीं होगी क्योंकि ट्रेन खचाखच लोगों से हर रोज भर जा रहा है| इस विषय पर चर्चा करते हुए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया वंदे भारत समेत कई ऐसे ट्रेनों के किराए में कटौती होगी जो ट्रेन रोजाना 50 फ़ीसदी से भी कम भरी हुई रह रही है|