Exam Tips: बिना पढ़े पास होने का तरीका, बस इन 6 टिप्स को करे फॉलो करे आ जाएंगे अच्छे मार्क्स

Bina Padhe Pass Hone Ka Tarika: परीक्षा आज के समय में इंसान के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण पाठ है। यदि आप किसी भी कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं तो उसने परीक्षा देना बेहद जरूरी है।
आज हम इस पोस्ट में आपको बताने जा रहे हैं Bina Padhe Exam Pass Karne Ka Tarika, जब कुछ भी परीक्षा भवन में आपको याद ना हो तो प्रश्नों का उत्तर कैसे लिखा जा सकता है, हम आज इस पोस्ट में आपको बताने जा रहे हैं।
7 अद्भुत तरीका जिससे आप परीक्षा में आसानी से पास हो सकते हैं
1.अपने एग्जाम को अच्छे से जाने
परीक्षा देने से सबसे पहले आपको पेपर के बारे में पूरी जानकारी निकालनी होगी जैसे सिलेबस क्या है? उसमें महत्वपूर्ण क्वेश्चन क्या है ? और परीक्षा में सवाल कैसे आएंगे? इन सारी चीजों की जानकारी अच्छे से ले।
क्वेश्चन पेपर में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन कितने आते हैं सब्जेक्टिव में कितने ऑप्शन रहते हैं इन सारी चीजों की जानकारी आपको परीक्षा से पहले हनी बेहद जरूरी है। यदि आपकी परीक्षा में अधिक ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं तो एक आसान तरीका जान लीजिए।
तुक्का लगाना:- ऑब्जेक्टिव प्रश्न में चार विकल्प दिए जाते हैं जिसमें से विद्यार्थी को एक विकल्प को ठीक करके आंसर देना होता है ऐसे में ऑप्शन B तथा ऑप्शन C पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है अक्सर परीक्षा के आंसर की में देखा जाता है कि इन दोनों विकल्प की सही होने की संभावना अधिक रहती है।
2.टेंशन फ्री होकर एग्जाम देने जाए
परीक्षा के दौरान किसी भी तरीके का टेंशन बिल्कुल ना ले एकदम फ्री मन से परीक्षा भवन में जाएं और जो भी आता हो उसे आंसर बुक में लिखें। अच्छा लिखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है परीक्षा से पहले टेंशन फ्री होना।
ऐसे में आप अच्छे तरीके से जानते हैं कि आपसे गलती पहले ही हो चुकी है समय रहते परीक्षा की तैयारी नहीं हो पाई है, आप सिलेबस पूरे तरीके से पढ़ नहीं पाए हैं, इसीलिए एग्जाम के दौरान टेंशन बिल्कुल ना दें अपने मन मे हमेशा एक चीज याद रखें जो होगा देखा जाएगा...
3.जितना समय बचा है उसमें हैंडराइटिंग सुधरे
परीक्षा के पहले आपके पास जितना भी समय बचा है उसमें अपनी हैंडराइटिंग को अच्छे तरीके से सुधरे, सुंदर अक्षर में परीक्षा लिखना बेहद जरूरी है ऐसे में शिक्षक को पता लगता है कि विद्यार्थी पढ़ने वाला है।
हैंडराइटिंग सुधारने का सबसे आसान जरिया है रोजाना 3 से 4 पेज लिखना, यदि संभव हो तो अपने सिलेबस में दी गई चीजों को लिखे इससे आपकी पढ़ाई भी साथ-साथ हो जाएगी।
4.सवालों को ध्यान से पढ़ें और समझने का प्रयास करें
परीक्षा मैं पूछे गए सवालों को अच्छे तरीके से समझे और वार्ड बाय वर्ड कुछ-कुछ लिखने का प्रयास करें। परीक्षा शुरू होने के 10 से 15 मिनट पहले आपको क्वेश्चन पेपर मिल जाते हैं उसे अच्छे तरीके से पहले पढ़ें और देखें कि मुझे क्या-क्या आ रहा है?
उसे समय आपके आत्मविश्वास का होना बेहद जरूरी है ऐसा बिल्कुल नहीं सोचा है कि मुझे कुछ नहीं आता मैं कुछ नहीं पढ़ा है। इस दौरान एक बात का हमेशा ध्यान रखना है कि मैं इस परीक्षा भवन में अकेले नहीं हूं,कई ऐसे छात्र-छात्र मौजूद हैं जो मेरे से भी कम पढ़ाई करके परीक्षा देने बैठे हैं।
5.सभी सवालों का जवाब दें
परीक्षा में पूछे गए सारे सवाल का जवाब देने का प्रयास करे, चाहे आपको जवाब आता हो या नहीं सभी सवालों के जवाब में कुछ-कुछ उसे टॉपिक से रिलेटेड जरूर लिखें। बचपन से लेकर अब तक जो भी उसे टॉपिक के बारे में पढ़ा है उसे साफ शब्दों में लिख दें।
6.कॉपी सुंदर और साफ़ सूत्री लिखें
अच्छी हैंडराइटिंग और साफ सुथरी कॉपी आपके एग्जामिनर पर बहुत अच्छा प्रभाव डालता है। यदि एग्जामिनर के नजर में आपकी कॉपी अच्छी तरीके से जांच हो जाए और आपके सुंदर अक्षर को देखकर उनका मन पिघल जाए तो आपके पास होने से कोई नहीं रोक सकता।
यह भी पढ़े:बिहार के कॉलेज स्टूडेंट्स ध्यान दे, अब 75% अटेंडेंस से नहीं चलेगा काम, जान लीजिए नया नियम