बिहार के कॉलेज स्टूडेंट्स ध्यान दे, अब 75% अटेंडेंस से नहीं चलेगा काम, जान लीजिए नया नियम

बिहार के कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए ये खबर बेहद जरुरी है। अब कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स का 75 प्रतिशत अटेंडेंस की खानापूर्ति से काम नहीं चलने वाला है। अब इसके लिए नया नियम जारी किया गया है।
उच्च शिक्षा निदेशक द्वारा जारी आदेश के अनुसार बिहार के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अब तीन दिन लगातार अबसेंट यानि अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं का नाम काट दिया जाएगा। आईये जानते है पूरी जानकारी………..
बिहार के कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए नया नियम

दरअसल बिहार के कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए नया नियम बनाया गया है जिसके तहत अब लगातार तीन दिन गायब रहने पर स्टूडेंट्स का नाम कॉलेज से काट दिया जाएगा।
बिहार की उच्च शिक्षा निदेशक प्रो.रेखा कुमारी के द्वारा ये आदेश जारी किए गए है। यह आदेश बीआरएबीयू सहित राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के प्राचार्यों को जारी किया गया है।
उच्च शिक्षा निदेशक द्वारा कॉलेज और विश्वविद्यालय प्राचार्यों को हर हाल में कक्षा में छात्रों की उपस्थिति अधिक से अधिक बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।
निदेशक ने चार वर्षीय स्नातक के अलावा पुराने बैच के छात्रों के लिए भी यह निर्देश सामान रूप से लागू करने को कहा है।
स्टूडेंट्स के अभिभावकों को भेजा जाएगा शोकॉज
आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्य प्रो. ममता रानी के अनुसार कॉलेज नहीं आने वाली 30 से अधिक छात्राओं के नाम काट दिए गए हैं। वहीं, आरडीएस कॉलेज की प्राचार्य प्रो. अमिता शर्मा ने कहा कि – “नए आदेश का पालन किया जाएगा।”
बता दे की इससे पहले भी कई छात्रों के नाम काटे जा चुके हैं। उच्च शिक्षा निदेशक ने प्राचार्यों को नाम काटने से पहले विद्यार्थियों को कॉलेज की तरफ से उनके मोबाइल पर शोकॉज भेजने का निर्देश भी दिया है।
स्टूडेंट्स के अभिभावकों को भी शोकॉज भेजा जाएगा। इसके जवाब के बाद उनका नाम काटा जाएगा।
कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति के लिए पूरी तरह सख्ती
उच्च शिक्षा निदेशालय ने जारी आदेश में कहा है कि – “कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति के लिए पूरी तरह सख्ती बरती जाए। कॉलेजों के बाद पीजी विभागों में भी इस व्यवस्था को लागू किया जाना है।”
मालूम हो की चार वर्षीय स्नातक में पहले एक महीने में 75 फीसदी हाजिरी नहीं होने पर ही नाम काटने का निर्देश था। लेकिन अब उच्च शिक्षा निदेशालय ने सख्ती को बढ़ाते हुए तीन दिन लगातार अनुपस्थिति पर ही नाम काटने का निर्देश दे दिया है।
बताना होगा कॉलेज नहीं आने का कारण
इसके साथ ही कॉलेजों को नाम काटकर इसकी सूची हर दिन उच्च शिक्षा निदेशालय को भेजने के लिए कहा गया है। इसके लिए कॉलेजों को गूगल शीट भी दिया गया है।
निदेशालय ने निर्देश दिया है कि विद्यार्थियों के नाम काटने के बाद उन्हें कॉलेज नहीं आने का कारण बताना होगा। बीमार विद्यार्थियों को इसमें छूट मिल सकती है, पर उन्हें मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ लगातार कक्षा करने का शपथ पत्र देना होगा।
शपथ पत्र पर अभिभावक का भी हस्ताक्षर होगा। जिसके बाद कॉलेज और यूनिवर्सिटी के प्राचार्य को फिर से दाखिला लेने का अधिकार होगा।
और पढ़े: Bihar Police: IPS शोभा अहोतकर संभालेंगी बिहार सिपाही भर्ती की कमान, इन वजहों से रही है चर्चा का विषय