Alert! बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग का सबसे बड़ा अपडेट, इन 6 जिलों में जारी हुआ भारी अलर्ट

Bihar Today Weather Update: बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, इसे लेकर मौसम विभाग के द्वारा 6 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिन बुधवार 6 अक्टूबर को जारी किए गए लिस्ट में शामिल सभी जिलों में भारी बारिश के आसार लगाए जा रहे हैं।
इन जिलों में अलर्ट
- सुपौल
- किशनगंज
- अररिया
- मधुबनी
- पूर्णिया
- कटिहार
अभी नहीं थमेगी बारिश
लिस्ट में शामिल इन जिओ के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के अनुमान लगाए गए हैं जिसे लेकर मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है। विभाग ने जानकारी देते हुए बताया राजधानी पटना में भी बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में थोड़ी बहुत बूंदाबांदी होंगे।
मौसम विभाग के एक्सपर्ट के अनुसार मन तो बिहार में अगले आने वाले 2 दिन बारिश थमने की कोई संभावना नहीं है। बिहार राज्य में पिछले चार से पांच दिनों में लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण सभी नदी उफान पर है, शहर में पानी भर चुके हैं।
इन जिलों में ठनका गिरने का अलर्ट
मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार 6 अक्टूबर दिन बुधवार को दक्षिण और पश्चिम विहार के कुछ जिलों को छोड़कर पूरे बिहार राज्य में ठनका गिरने की अनुमान लगाई गई है, ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
बिहार में अगले 24 घंटे में बारिश संबंधित गतिविधियों में कमी देखने को नजर आएगी। रिपोर्ट के अनुसार देखा जाए तो बारिश की संभावना अधिकतर सुपौल, पूर्णिया और कटिहार जिले में गुरुवार तक है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य में भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है।
आपको बताते चले की बीते मंगलवार को पूरे बिहार राज्य के आठ जिलों के लगभग 27 जगह पर झमाझम बारिश हुई है। इसके साथ-साथ उत्तर पूर्व और दक्षिणी भागों में अधिकतर स्थानों पर हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिली है।