बिहार के इस रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का काम हुआ चालू, नई तकनीक वाली चीजों का मिलेगा लाभ

World Class Railway Station

World Class Railway Station: बिहार विकास की राह पर है, दिन प्रतिदिन यहां एक से बढ़कर एक नए-नए तकनीकों वाले कार्य सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के कई रेलवे स्टेशनों को अब वर्ल्डक्लास बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है।

ऐसा ही निर्माण हो रहा है बिहार केगया रेलवे स्टेशन का, जानकारी के लिए आपको बता दें कि गया रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने का कार्य चालू हो चुका है|

ये भी पढ़ें: Purnea Airport News: पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए 3 फेज में होगा काम, स्टीमेट हो रहा तैयार, जानिए पूरी रिपोर्ट

तेजी से हो रहे निर्माण कार्य

बिहार वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आ रही है, जानकारी के लिए आपको बता दें कि गया रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने के लिए री डेवलपमेंट का कार्य शुरू हो चुका है| इसे लेकर डेल्हा साइड मध्य ओवर ब्रिज से लेकर राजधानी पटना की तरफ सौ मीटर तक एक बड़ा एयर कॉर्नकोर्स बनाने की मापी गई है|

वही बात करें स्टेशन के दूसरी तरफ डेल्हा साइट सेकंड एंट्री गेट बनाने के भी कार्य प्रगति पर है। इसका निर्माण हो जाने से ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर समय गुजारने वाले यात्रियों को मिलेगी काफ़ी सुविधा| जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसके निर्माण के बाद एक साथ वेटिंग एरिया में 9000 यात्री बैठ सकेंगे|

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में छुपा है एक पटना, दिल्ली से घूमने जाते है हजारों सैलानी; मानसून में खूबसूरती चरम पर

बदल जाएगी गया रेलवे स्टेशन की सूरत

सेकंड एंट्री गेट बन जाने के बाद यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी जिससे 1,000 से अधिक रेलवे यात्रियों को दोनों सबवे के आवागमन में आसानी होगी। सबसे बड़ी चीज एक साथ 1500 से अधिक रेलयात्री गया रेलवे स्टेशन के सात प्लेटफार्म पर ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचे सकेंगे।

गया रेलवे स्टेशन पर एयर कॉनकोर का निर्माण किया जाना है जिसकी लंबाई 80 मीटर एवं चौड़ाई 80 मीटर होगा जिसके लिए डिजाइन पूरी तरीके से तैयार कर लिए गए हैं। मध्य ओवरब्रिज से लेकर 100 मीटर की दूरी तक कुछ शेड और दुकानों को हटाने पर विचार विमर्श रेलवे के अधिकारी द्वारा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: जरूरी जानकारी: सफर के दौरान मोबाइल चार्ज करते है तो हो जाइए सावधान, जूस जैकिंग के हो सकते हैं शिकार

क्या होता है और कॉर्नकोर्स ?

यह एक तरह का रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधा है| इसका निर्माण रेलवे ट्रैक के बिल्कुल ऊपर किया जाता है| आमतौर पर देखा जाए तो इसकी लंबाई 80 से 100 मीटर तक होती है वही बात करें चौड़ाई की तो 15 से 30 मीटर के बीच रहता है|

इन पर आरामदायक कुर्सी और किड्स जोन वह बहु उपयोगी स्टॉल जैसे सुविधा यात्रियों को दी जाती है| यह रेलवे स्टेशन के प्रत्येक प्लेटफार्म से ट्रैवलेटर, एक्सीलेटर और लिफ्ट के जरिए जुड़े हुए होते हैं| आपको बता दें कि इसके बिल्कुल नीचे से ट्रेन गुजरती है|

ये भी पढ़े:-नए अवतार में दिखेगा पटना का मौर्यालोक, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत मिलेगी वेलनेस सेंटर, सिने कॉप्लेक्स सहित ये सुविधाएँ

gaya worls class railway station

बिल्डिंग में ऐसी होगी सुविधा

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है गया रेलवे स्टेशन व डेल्हा साइड दो बिल्डिंग बनेगी, उसमें तमाम नए-नए तकनीकों वाली सुविधा यात्रियों को दी जाएगी जैसे मुख्य रेलवे स्टेशन प्रवेश भवन में डिपार्चर लॉबी, यात्रियों की सुरक्षा के लिए बैगेज स्कैनर, यात्रियों की सेवा के लिए हेल्प डेक्स, प्रस्थान हॉल, साफ सुथरा शौचालय इत्यादि विभिन्न सुविधाओं यात्रियों को दी जाएगी।

गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर आने वाले सभी यात्रियों के लिए आगमन कक्ष का निर्माण तेजी से चल रहा है और साथ ही साथ आपको बता दें प्लेटफार्म संख्या एक पर अनेकों सुविधा अलग से यात्रियों को मिलेगी जैसे एक्सक्यूटिव प्रतीक्षालय खुदरा स्टॉल, शिशु आहार कक्ष इत्यादि।

ये भी पढ़े:- Bihar Land Survey: बिहार के 500 गाँवों में पूरा हुआ जमीन का सर्वे, जानिए आपको कब मिलेगा कच्चा पर्चा