Bihar Land Survey: बिहार के 500 गाँवों में पूरा हुआ जमीन का सर्वे, जानिए आपको कब मिलेगा कच्चा पर्चा

ताजा रिपोर्ट के अनुसार अब तक बिहार के 500 गाँवों में जमीन के सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। और बहुत जल्द ही सर्वे के कच्चे पर्चे का वितरण भी कर दिया जाएगा। फिलहाल सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी हो जाने के कारण कच्चा नक्शा का प्रकाशन नहीं हो पा रहा है।
वहीँ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इन गांवों में जमीन सर्वे का सिर्फ कच्चा पर्चा वितरण करने का आदेश जारी कर दिया है। ताकि कच्चा पर्चा के आधार पर इन सभी गांवों के लोग अपनी-अपनी जमीन, प्लॉट, खाता-खेसरा संख्या, चौहद्दी समेत अन्य की जांच-पड़ताल कर सकें।
गांवों में जमीन सर्वे का पहला चरण पूरा
ऐसा करने के बाद कच्चा पर्चा में मौजूद किसी प्रकार की गड़बड़ी को सुधार कर इसके आधार पर पक्का और अंतिम सर्वे दस्तावेज प्रकाशित किया जा सकेगा। वहीँ दो से तीन महीने में इन गांवों का अंतिम सर्वे दस्तावेज प्रकाशित होने की संभावना है। इसके बाद बिहार में सर्वे कार्य पूर्ण हुए गांवों की संख्या 500 से बढ़कर 1 हजार से अधिक हो जाएगी।
इसके अलावा 1550 गांवों का शुरुआती ड्राफ्ट भी प्रकाशित किया जा चुका है। यानी इन गांवों में जमीन सर्वे का पहला चरण पूरा हो गया है। अब इनमें लोगों से दावा-आपत्ति लेकर कच्चा पर्चा और नक्शा प्रकाशित किया जाएगा।
इसके बाद लोगों से अंतिम रूप से दावा-आपत्ति ली जाएगी। सभी प्रकार की गड़बड़ी दूर करने के बाद अंतिम रूप से जमीन का पर्चा एवं नक्शा प्रकाशित कर दिया जाएगा। इस तरह साल के अंत तक 2500 से अधिक गांवों में जमीन के सर्वे का काम पूरा हो जाने की संभावना है।
पूरी तरह से काम नहीं कर रही भू-नक्शा वेबसाइट
दरअसल जमीन के शुरूआती सर्वे के बाद इसका कच्चा नक्शा और पर्चा का प्रकाशन किया जाता है। जिसके बाद जमीन का नक्शा भू-नक्शा वेबसाइट पर अपलोड करना होता है, ताकि कोई भी व्यक्ति इस पर अपनी जमीन का नक्शा समेत पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें।
लेकिन इसमें गड़बड़ी आ जाने के कारण अभी यह वेबसाइट पूरी तरह से काम नहीं कर रही है। मालूम हो की केंद्र सरकारी की एजेंसी एनआईसी के पास इस वेबसाइट के संचालन और मेंटेनेंस की जिम्मेदारी है।
विभागीय स्तर पर बार-बार कहने के बाद भी यह समस्या पूरी तरह से ठीक नहीं हो पा रही है। इस कारण कच्चा या पक्का नक्शा देखने या प्रकाशित करने में काफी समस्या आ रही है। इससे जमीन सर्वे का कार्य भी प्रभावित हो रहा है।
बिहार के 5 हजार से अधिक गांवों में जमीन का सर्वे
वहीँ बिहार के 20 जिलों के 89 चुनिंदा अंचलों के 5 हजार से अधिक गांवों में जमीन के सर्वे का काम चल रहा है। इन 5 हजार गांवों में वर्ष अंत तक आधा से अधिक में सर्वे का काम पूरा कर लिए जाने की संभावना है।