Good News! बिहार-उत्तरप्रदेश के बीच नए फोरलेन का निर्माण शुरू, 80 किमी कम हो जाएगी दुरी

Bihar Uttar Pradesh New Four Lane: बिहार में पिछले कुछ महीनो से विकास का कार्य तेजी से चल रहा है| नए साल 2024 के शुरुआत होने के साथ-साथ राज्य में कई जगहों पर सड़क के साथ-साथ कई ऐसे विकास के कार्य होने हैं| इसी कड़ी में आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच बना रही नए फोरलेन के बारे में…..
रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के बेतिया से आने वाले मंगलपुर के बीच 69 किलोमीटर लंबी नेशनल हाईवे को फोरलेन बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा| कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा तैयारी पूरी की जा चुकी है| इस सड़क की चौड़ीकरण होने के बाद बेतिया से गोपालगंज होकर उत्तर प्रदेश जाने में लोगों को काफी आसानी हो जाएगी|
80 किमी कम हो जाएगी दुरी
सर्वे के रिपोर्ट के अनुसार माने तो बेतिया से गोपालगंज की दूरी करीब 80 किलोमीटर कम हो जाएगी| इसी के साथ-साथ ही बेतिया स्टेशन चौक पर नेशनल हाईवे 727 पर फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य होना सुनिश्चित हुआ है| इस कार्य को पूरा हो जाने के बाद पूरे बेतिया शहर को परिवहन जाम से मुक्ति मिल जाएगी|
जानकारी के लिए आपको बता दे कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सड़क और फ्लावर बनाने की टेंडर जारी कर दिया है| इस खबर को सुनने के बाद बेतिया शहर के आसपास रहने वाले सभी निवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है|
बिहार से उत्तर प्रदेश का सफर आसान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बात करें तो गोपालगंज से मंगलपुर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा| जानकारी के लिए आपको बता दे की मंगलपुर में गंडक नदी पर एक पल है इसके दूसरी तरफ बिटिया तक जाने के लिए सड़क की चौड़ाई बहुत कम है|
ऐसे में बेतिया से गोपालगंज और वहां से उत्तर प्रदेश के और जाने वाले बड़े वाहनों को मोतिहारी से होकर लंबे रास्ते के माध्यम से जाना पड़ता है| लेकिन अब बेतिया से मंगलपुर तक नेशनल हाईवे की चौड़ाई बढ़ाने से बेतिया और गोपालगंज जाने के वाहनों को अब 125 किलोमीटर की जगह केवल 45 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी|
यह भी पढ़े:Bihar Development: हरिद्वार-बनारस जैसी बिहार में यहाँ बन रहा है सुंदर घाट, 115 करोड़ होंगे खर्च