Bihar Development: हरिद्वार-बनारस जैसी बिहार में यहाँ बन रहा है सुंदर घाट, 115 करोड़ होंगे खर्च

Bihar Development: अपने बिहार में बन रहा है 115 करोड़ की लागत से हरिद्वार की हर की पौड़ी से भी सुंदर भव्य घाट जी हां बिहार के बेगूसराय सिमरिया घाट को हरिद्वार और बनारस जैसे सुंदर घाट का निर्माण किया जा रहा है। इस घाट का निर्माण कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
घाट बनने के बाद यहां पर भी बनारस- हरिद्वार के घाट जैसा गंगा आरती देखने को मिलने वाला जुलाई 2024 तक या पूरा बनकर तैयार हो जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दे की सरकार के द्वारा इस प्रोजेक्ट पर लगभग 115 करोड रुपए खर्च किए जा रहे है।
मुख्यमंत्री का सपना
बिहार के बेगूसराय के सिमरिया धाम को सरकार के द्वारा पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिमरिया धाम को हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट से भी सुंदर बनाने का सपना देख चुके हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक जल संसाधन विभाग की तरफ से 114. 97 करोड रुपए इस प्रोजेक्ट पर खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इस प्रोजेक्ट पर ध्यान बनाए हुए हैं। नवंबर 2022 में सिमरिया कल्पवास मेले के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा इसे विकसित करने के निर्देश दिए गए थे।

कहते हैं मंत्री
बिहार के मौजूदा जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की विभाग की ओर से तैयार योजना के तहत सेमरिया धाम में सीढ़ी घाट के निर्माण और रिवर फ्रंट का विकास का कार्य तेजी से चल रहा है।
घाट के निर्माण के साथ-साथ और भी कई सारे कार्य किया जा रहे हैं।जैसे स्नान घाट के नजदीकी सेंडिंग रूम का निर्माण, स्नान घाट के समानांतर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था ,गंगा आरती के लिए स्थल का निर्माण।
इस दिन मिली थी मंजूरी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चाहत थी कि सिमरिया धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही जल संसाधन विभाग ने सिमरिया में सीढ़ी घाट के निर्माण,सौंदर्य करण और अन्य कार्यों की शुरुआत की गई।
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की जल संसाधन विभाग के तरफ से 115 करोड रुपए की इस योजना की मंजूरी 22 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान मिली थी।
यह भी पढ़े:Bihar Mega Bridge : यूपी बिहार के बीच बन रहा है मेगा ब्रिज, घंटो नहीं मिनट में होगा सफर पूरा