BPSC TRE 2nd Phase: बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानिए कब से शुरू होगा आवेदन

बिहार में शिक्षक बनने की राह देख रहे अभ्यर्थियों की लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बीपीएससी ने 27 अक्टूबर की शाम को बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की बहाली से सबंधित एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
ये उन अभ्यर्थियों के लिए भी राहत की खबर है जिनका प्रथम चरण की नियुक्ति में किसी कारणवश चयन नहीं हो सका है। ऐसे में आईये जानते है की बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए इस नोटिफिकेशन में क्या लेटेस्ट अपडेट सामने आया है और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी?
दूसरे चरण में 70 हजार पदों पर होगी बहाली
बिहार सरकार ने राज्य के भीतर दूसरे चरण की शिक्षक बहाली के लिए 70 हजार पदों पर जल्द ही भर्ती करने जा रही है। शिक्षक भर्ती के सेकंड फेज में इन 70 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए एजुकेशन डिपार्टमेंट ने जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट को पहले ही रिक्विजिशन (Requisition) भेज दिया था।
आपको बता दें, बीपीएससी द्वारा आयोजित होने जा रही इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कक्षा 6 से 8 के लिए मध्य विद्यालय शिक्षक, कक्षा 09 से 10 के लिए माध्यमिक शिक्षक और कक्षा 11 से 12 के लिए उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।
Bihar 2nd Phase Teacher Recruitment 2023

Source: BPSC
आर्गेनाइजेशन | बिहार लोक सेवा आयोग |
---|---|
रिक्ति का नाम | बिहार शिक्षक भर्ती दूसरा चरण |
रिक्तियों की संख्या | 70 हजार (संभावित) |
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि | 03 नवम्बर 2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 14 नवम्बर 2023 |
परीक्षा की तिथि | 07 दिसम्बर से 10 दिसम्बर 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.bpsc.bih.nic.in/ |
कब से शुरू होगा दूसरे फेज का आवेदन?
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, दूसरे फेज की शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 03 नवंबर 2023 से शुरू होने की संभावना है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 नवंबर 2023 तक है।
इसके साथ-साथ पिछड़ा वर्ग एवम् अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत प्रारम्भिक शिक्षक (प्रशिक्षित) माध्यमिक शिक्षक (स्नातक प्रशिक्षित) और उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित) के अलावा प्रधानाध्यापक की भी नियुक्ति की जाएगी।
Bihar Teacher 2nd Phase Exam Date 2023
वही बात करे यदि बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के परीक्षा तिथि के बारे में तो बीपीएससी ने इसके बारे में भी इस नोटिस में बताया है। बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का आयोजन 07 दिसंबर 2023 से 10 दिसंबर 2023 तक होने की संभावना है।
उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें की बीपीएससी ने ये भी कहा है कि इन तारीखों में बदलाव हो सकता है। जो उम्मीदवार दूसरे फेज की शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है, वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं।