|

Bihar School Holiday: विरोध के बाद सरकारी स्कूल की छुट्टियों में कटौती का आदेश वापस, शि‍क्षा विभाग ने जारी किया नया ऑर्डर

Bihar School Holiday: पिछले कुछ दिनों पहले बिहार के शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर तब आई जब शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों की छुट्टियों में भारी कौटती कर दिया, छुट्टियों में कटौती के आदेश के आने के बाद से लगातार इसे लेकर भारी विरोध देखने को मिला।

अब इस विरोध को देखते हुए सरकार ने छुट्टियों में कटौती को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है, सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने खुद पहल कर छुट्टियों में कटौती का आदेश वापस लिया है।

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: बिहार के तीन सबसे बड़े प्रोजेक्ट इस साल हो जाएंगे पूरे, 550 करोड़ का होगा खर्च; जाने डिटेल्स

सरकार ने वापस लिया फैसला

आपको बता दे कि सितंबर से लेकर दिसंबर महीने तक स्कूल की छुट्टियों में बड़ी कटौती की गई थी, सरकार के इस फैसले पर शिक्षक संघ ने अपना विरोध जताया था साथ ही बीजेपी ने भी नीतीश सरकार को घेरा था।

छुट्टियों में इस कटौती के खिलाफ न सिर्फ शिक्षकों और राजनितिक दलों ने विरोध किया था बल्कि अभिभावकों ने भी इसका विरोध करते हुए सरकार को घेरा था। यहां तक कि शिक्षक दिवस पर मंगलवार को शिक्षक संगठनों ने प्रदर्शन करने की घोषणा की थी।

इन छुटियों को किया गया था रद्द

गौरतलब हो कि बिहार शिक्षा विभाग ने 29 अगस्त को आदेश जारी किया था जिसमें रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, छठ, दीपावली, दुर्गा पूजा और जीतिया जैसे पर्व की छुट्टियां रद्द कर दी थीं।

इसमें इस साल सितंबर से 12 छुट्टियां में कटौती की गई थी।

ये भी पढ़ें: IRCTC Dakshin Bharat Tour: बिहार के लोगों को IRCTC का तोहफा, सस्ते में घूम लीजिए दक्षिण भारत के 5 तीर्थ स्थल

सोमवार को जारी हुआ नया आदेश

लेकिन भारी विरोध के बाद बिहार की नीतीश कुमार सरकार के शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की छुट्टियां रद्द करने और छुट्टियों में कटौती से संबंधित आदेश को निरस्त कर दिया है।

सोमवार को विभाग ने दो लाइन का आदेश जारी कर कहा कि 29 अगस्त को प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में छुट्टियां संबंधित आदेश को निरस्त किया जाता है।

ये भी पढ़ें: Bihar: बिहार के इन दो जगहों पर लगेगा सोलर पावर प्लांट, विभाग ने जगह तय कर भेजी रिपोर्ट; जाने डिटेल्स