Bihar: बिहार के इन दो जगहों पर लगेगा सोलर पावर प्लांट, विभाग ने जगह तय कर भेजी रिपोर्ट; जाने डिटेल्स

Solar plants will be set up at these two places in Bihar

बिहार सरकार के द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के विकास कार्य तेज़ी से चल रहा है| इसी कड़ी में सरकार में जमुई और बांका में सोलर पावर प्लांट लगाने का निर्णय लिया है| आपको बता दे की विवरण जून 2023 में डीएम जमुई और वन विभाग को सौपी गई थी, जिसके मदद से पावर प्लांट वाले जमीन की रिकॉर्ड का सत्यापन का कार्य भी पूरा हो चुका है।

सोलर पावर प्लांट के स्वीकृति मिलने के बाद 231 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, और जो भी शेष जमीन बची है उसकी रजिस्ट्री की प्रक्रिया अधिकारियों के द्वारा तेजी से चल रहा है।

शुरू हुआ जमीन रजिस्ट्री प्रक्रिया

बिहार के बांका में 75 और जमुई में 125 मेगावाट सहित कुल 200 मेगावाट की क्षमता वाली सोलर पावर प्लांट लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दे की सोलर पावर प्लांट लगाने में पहले जमीन को लेकर बड़ा आ रही थी लेकिन अब दूर हो चुकी है।

इस प्रोजेक्ट से संबंधित सतलज जल विद्युत निगम ने जमुई के लिए आवश्यक 500 एकड़ जमीन के विरुद्ध लक्ष्मीपुर आंचल में 231 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री पूरी करते हुए 75 मेगावाट सोलर पावर प्लांट के लिए निविदा जारी कर दिया है। आमतौर पर देखा जाए तो सोलर पावर प्लांट के लग जाने के बाद आसपास के इलाकों के लोगों के किस्मत चमक उठेंगे।

Solar plants will be set up at these two places in Bihar

जाने बांका में बन रहे सोलर प्लांट के बारे में

रिपोर्ट की माने तो बांका में 75 मेगावाट की क्षमता का सोलर पावर प्लांट स्थापित करने को लेकर आधा दर्जन से भी अधिक जगहों को चयनित किया गया है।

प्रमुख 6 जगहों के नाम

  • मोठाबाड़ी
  • टोनापाथर
  • भोरोंगंज
  • सन्मुखीया मोड़
  • लेडाटांड़
  • पहाड़पुर

इस प्रोजेक्ट के लिए चकाई अंचल के तीन मौजा मैं सोलर प्लेट बचाने के लिए जगह को चयनित किया गया है,जिसकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है:-

  1. डिबिटार
  2. गढ़ीतेलवा
  3. आहरडीह

यह भी पढ़े:-खुशखबरी: बिहार के तीन सबसे बड़े प्रोजेक्ट इस साल हो जाएंगे पूरे, 550 करोड़ का होगा खर्च; जाने डिटेल्स

Solar plants will be set up at these two places in Bihar

जाने जमुई में बन रहे सोलर प्लांट के बारे में

मीडिया से बात करते हुए अधिकारियों ने बताया जमुई सोलर पावर प्लांट से संबंधित 300 एकड़ जमीन की रिपोर्ट जून 2023 में जमुई डीएम और वन विभाग को सौपी गई थी। अगस्त 2023 में इस प्रोजेक्ट की स्वीकृति मिल गई थी, उसके बाद 231 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।

जानकारी के लिए आपको बता दे की बिहार राज्य के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल जैसे राजगीर,बोधगया वह राजधानी पटना के कुछ हिस्सों में 24 घंटे सोलर ऊर्जा के माध्यम से बिजली मिलने वाली है। इस संबंध में राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की एजेंसी सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन आफ इंडिया के साथ मिलकर काम किया है।

यह भी पढ़े:-Bihar Weather: उमस भरी गर्मी के बीच बदला मौसम का मिजाज, तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट; जानिए जिलों का हाल