बिहार में छुट्टी पर हुआ विवाद, शिक्षा विभाग ने बदल डाला स्कूलों के अवकाश का शेड्यूल, इन छुट्टियों को किया गया शामिल

Bihar School Holiday 2024 New Schedule

बिहार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए स्कूलों की छुट्टी के शेड्यूल पर जमकर विवाद हुआ। मामला हिन्दू मुस्लमान पर चला गया क्यूंकि इस हॉलिडे टेबल में कुछ प्रमुख हिन्दू त्योहारों को शामिल नहीं किया गया था।

हालाँकि विवाद बढ़ने के बाद शिक्षा विभाग होश में आई और राज्य के राजकीय प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए अगले वर्ष के अवकाशों का शेड्यूल ही बदल डाला। आईये जानते है क्या है Bihar School Holiday 2024 New Schedule?

27 मौकों के लिए कुल 60 दिनों की छुट्टियां

दरअसल बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए Bihar School Holiday Calendar 2024 के अनुसार अगले साल यानि 2024 के लिए 27 मौकों के लिए कुल 60 दिनों की छुट्टियां घोषित की गई थी।

इस नोटिफिकेशन में अन्य छुट्टियों के अलावा बसंत पंचमी, महाशिवरात्रि, जानकी नवमी और चित्रगुप्त पूजा की छुट्टी भी शामिल की गयी है। ईद, बकरीद तथा मुहर्रम पर एक-एक दिन का अवकाश रहेगा। बता दे की अधिसूचना में रक्षा बंधन, तीज और जिउतिया की छुट्टी का कोई जिक्र नहीं गया है।

बता दे की बिहार के सभी सरकारी शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान भी इसी कैलेंडर का पालन करेंगे। इससे पहले जारी अवकाश तालिका अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त उर्दू स्कूलों और मकतब के लिए थी। राजकीय उर्दू विद्यालयों के लिए अलग से कैलेंडर प्रकाशित किया जाएगा।

ये छुट्टियां नहीं हुई शामिल

राम नवमी, रक्षा बंधन, तीज,जीवित पुत्रिका व्रत, अनंत चतुर्दशी, महात्मा गांधी जयंती, गुरुनानक जयंती, श्रीकृष्ण सिंह जयंती व कुछ अन्य चली आ रही छुट्टियों को इस हॉलिडे कैलेंडर में शामिल नहीं किया गया है।

इन छुट्टियों को किया गया था रद्द

इसके अलावा महाशिवरात्रि, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, रक्षा बंधन, रामनवमी, जानकी नवमी, मई दिवस, गांधी जयंती, गुरुनानक जयंती, हरितालिका तीज, जीवित पुत्रिका व्रत, अनंत चतुर्दशी, श्रीकृष्ण सिंह जयंती, सम्राट अशोक जयंती, रमजान का अंतिम जुमा और चित्रगुप्त पूजा पर छुट्टी नहीं होगी।

लेकिन विवाद बढ़ने के बाद से शिक्षा विभाग की तरफ से इन छुट्टियों को अब बहाल कर दिया गया है।

सामान्य और उर्दू विद्यालयों के लिए अलग कैलेंडर

शिक्षा विभाग ने बिहार में छुट्टियों पर हो रहे विवाद के संदर्भ में कहा है कि – “सामान्य और उर्दू विद्यालयों के कैलेंडर अलग-अलग बनाए गए हैं। इसके लिए दो अलग अधिसूचनाएं जारी की गयी हैं।

यहीं वजह है की सोशल मीडिया और दूसरे माध्यमों में जल्दबाजी में सरकारी अधिसूचनाएं पढ़ कर मंतव्य बना लेने से त्योहारों की छुट्टियों को लेकर भ्रम फैला हुआ है।” विभाग ने कहा कि – “2024 में भी इस साल की तरह छुट्टियां 60 दिन की हैं। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

गांधी जयंती समेत महापुरुषों की जयंतियों पर विद्यालय खुले रहते हैं। सम्राट अशोक जयंती, महावीर जयंती, वीर कुंवर सिंह जयंती ग्रीष्मावकाश के दौरान पड़ रही हैं। लिहाजा इन्हें अलग से इंगित नहीं किया गया है। यह स्पष्ट किया जाता है कि इन जयंतियों पर विद्यालय बंद रहेंगे।”

Bihar School Holiday 2024 New Schedule

Bihar School New Holiday Calendar 2024
Bihar School New Holiday Calendar 2024
Source: Education Deaprtment Bihar
अवकाश का नाम अवकाश के दिन
गुरु गोविंद जयंती 17 जनवरी
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी
बसंत पंचमी 14 फरवरी
रविदास जयंती 24 फरवरी
शब-ए-बारात 26 फरवरी
महाशिवरात्रि 8 मार्च
बिहार दिवस 22 मार्च
होली 26 एवं 27 मार्च
गुड फ्राइडे 29 मार्च
ईद 11 अप्रैल
आंबेडकर जयंती 14 अप्रैल
गर्मी की छुट्टी 15 अप्रैल से 15 मई
जानकी जयंती 17 मई
बुद्ध पूर्णिमा 23 मई
बकरीद 18 जून
कबीर जयंती 22 जून
मुहर्रम 18 जुलाई
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त
चेहल्लुम 25 अगस्त
जन्माष्टमी 26 अगस्त
हजरत मुहम्मद जन्मदिन 10 सितंबर
दुर्गा पूजा 10, 11 व 12 अक्टूबर
दीपावली 31 अक्टूबर
चित्रगुप्त/भाई दूज 3 नवंबर
छठ पूजा 7,8 व 9 नवंबर
क्रिसमस 25 दिसंबर

और पढ़े: Bihar Liquor Ban: 7 साल बाद शराबबंदी कानून पर बड़ा फैसला, नीतीश सरकार ने किया ऐलान; जाने पूरी खबर

और पढ़े: बिहार के बेरोजगारों के लिए हर जिलें में खुलेंगे कौशल केंद्र, रोजगार के लिए मिलेगा प्रशिक्षण, TCS और Jio करेगा मदद