Bihar School Holiday: बिहार के सरकारी स्कूलों में 2024 में मिलेगी कुल 60 दिन की छुट्टी, जानिए कब-कब बंद रहेंगे स्कूल?

Bihar School Holiday Calendar 2024

बिहार के शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी विद्यालयों के लिए 2024 के लिए अवकाश तालिका जारी कर दी है। इसके तहत राज्य के सभी स्कूलों में अगले साल 60 दिन की छुट्टियां घोषित किया गया है।

इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। ऐसे में आईये जान लेते है की अगले साल यानि 2024 में बिहार के सरकारी विद्यालय किन-किन मौकों पर बंद रहेंगे?

Bihar School Holiday 2024

दरअसल बिहार के प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों /मकतबों के लिए Bihar School Holiday List 2024 जारी कर दी गई है। इस अधिसूचना में ये साफ कर दिया गया है कि चूंकि नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी घोषित करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

इसलिए यह हॉलिडे टेबल उन पर भी लागू की जाएगी। इसके साथ-साथ शिक्षा विभाग ने कहा है कि प्रत्येक साल प्रारंभिक विद्यालयों में कम से कम 220 दिन अध्यापन हो।

बिहार में 30 दिन के लिए गर्मियों की छुट्टी

Summer vacation for 30 days in Bihar schools
बिहार के स्कूलों में 30 दिन के लिए गर्मियों की छुट्टी

नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य के स्कूलों में 30 दिन के लिए गर्मियों की छुट्टी घोषित की गई है। वहीँ छठ की छुट्टी तीन दिन, दुर्गा पूजा की छुट्टी सप्तमी सहित तीन दिन, ईद उल जोहा बकरीद और ईद की तीन-तीन दिन और होली की दो दिन की छुट्टी निर्धारित की गयी है।

दी गई जानकारी के अनुसार बिहार के सभी राजकीय विद्यालयों (अल्पसंख्यक सहित) सभी स्कूल अवकाश तालिका के हिसाब से ही बंद रहेंगे। सरकारी शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान भी इसी अवकाश तालिका का पालन करेंगे।

यदि कोई विद्यालय मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में है और उर्दू विद्यालय की तरह शुक्रवार को भी साप्ताहिक अवकाश घोषित करना चाहते हैं, तो वह जिला पदाधिकारी से अनुमति लेकर ऐसा कर सकते हैं।

Bihar School Holiday Calendar 2024

Bihar School Holiday List 2024
Bihar School Holiday List 2024
Source – Education Department, Bihar

शिक्षा विभाग ने 27 नवंबर 2023 को वर्ष 2024 के लिए Bihar School Holiday List 2024 को जारी कर दी है। इस छुट्टी तालिका में इस बार कुछ बदलाव भी किए गए हैं।

जिसके अनुसार रक्षाबंधन की छुट्टी को खत्म कर दिया गया है। यही नहीं जन्माष्टमी, महाशिवरात्री, तीज और जिउतिया की छुट्टी को भी खत्म कर दिया गया है, लेकिन ईद और बकरीद में 3-3 दिन की छुट्टी दी गयी है।

10, 11 और 12 अप्रैल को ईद की छुटी और 18, 19 और 20 जून को बकरीद की छुट्टी दी गयी है। इसके अलावा 17 और 18 जुलाई को मुहर्रम के मौके पर स्कूल बंद रहेंगे।

Bihar School Holiday List 2024

साल 2024 में बिहार के सरकारी विद्यालय किस किस पर्व त्योहार में बंद रहेंगे? इसकी जानकारी आप निचे दिए गए टेबल से प्राप्त कर सकते है:

अवकाश का नाम अवकाश की संख्या
गुरु गोविंद सिंह का जन्म दिन 17 जनवरी
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी
संत रविदास जयंती 24 फरवरी
शब-ए-बारात 26 फरवरी
बिहार दिवस 22 मार्च
होली 26 और 27 मार्च
गुड फ्राइडे 29 मार्च
ईदु उल फितर 10,11 और 12 अप्रैल
भीमराव आंबेडकर जन्म दिवस 14 अप्रैल
ग्रीष्मावकाश 15 अप्रैल से 15 मई
बुद्ध पूर्णिमा 23 मई
ईदुल-जोहा(बकरीद) 18,19 और 20 जून
कबीर जयंती 22 जून
मुहर्रम 17 और 18 जुलाई
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त
चेहल्लुम 25 अगस्त
हजरत मुहम्मद साहब का जन्म दिन 16 सितंबर
दुर्गापूजा सप्तमी 10, 11 और 12 अक्तूबर
दीपावली 31 अक्तूबर
छठ पूजा सात, आठ और नौ नवंबर
क्रिसमस 25 सितंबर

और पढ़े: UPSC Rank 1 लाने वाले एक दो नहीं बल्कि कुल 9 टॉपर रहे है बिहारी, देखिए पूरी लिस्ट, जानिए इन IAS Officers की कहानी

और पढ़े: Bihar Tourism: चीन-अमेरिका नहीं हमारे बिहार में है दुनिया का सबसे खूबसूरत ब्रिज, खड़े होते ही थम जाती हैं लोगों की सांसें