सिर्फ IAS-IPS नहीं, भारतीय सेना में अफसर देने में दूसरे नंबर पर बिहार, देखिए बाकी राज्यों का हाल

अब तक आपने बिहार को केवल UPSC फैक्ट्री के नाम से सबंधित होते हुए सुना होगा, लेकिन बिहार के युवा आए दिन नया ट्रेंड और बेंचमार्क सेट करते जा रहे है। जी हाँ, भारतीय सेना को अफसर देने में अब बिहार दूसरे नंबर पर (Bihar Ranks Second In Giving Officers To Indian Army) है।
दरअसल हाल ही में देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) से पासआउट होकर 331 कैडेट भारतीय सेना में अफसर बने हैं। इसमें बिहार के कुल 33 युवा शामिल हैं। पिछले पांच पासिंग आउट पैरेड के बाद छठी बार बिहार के कैडेट की संख्या दूसरे नंबर पर रही है।
वहीँ हमेशा की तरह उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर रहा है। आपको बता दे की दिसंबर 2020 से लेकर दिसंबर 2022 तक पांच पासिंग आउट परेड हुई है। दूसरे नंबर पर हरियाणा या उत्तराखंड के कैडेट रहते थे, लेकिन काफी समय बाद भारतीय सेना में अफसर देने में बिहार दूसरे नंबर पर रहा है।
भारतीय सेना को अफसर देने में दूसरे नंबर पर बिहार
आइएमए की ओर से जारी सूची के अनुसार 33 कैडेट के साथ दूसरे नंबर पर बिहार व 63 कैडेटों के साथ यूपी टॉप पर रहा है। तीसरे स्थान पर 32 कैडेट हरियाणा के हैं। आइएमए ने कहा है कि – “पासिंग आउट पैरेंट में कुल 373 कैडेट्स पास आउट होंगे। इसमें 331 भारतीय और 42 मित्र राष्ट्रों के विदेशी कैडेट शामिल हैं।”
ये रहा बाकी राज्यों का हाल
उत्तर प्रदेश 63, बिहार 33, हरियाणा 32, महाराष्ट्र 26, उत्तराखंड 25, पंजाब 23, हिमाचल प्रदेश 17, राजस्थान 19, मध्यप्रदेश 19, दिल्ली 12, कर्नाटक 11, झारखंड 8, तमिलनाडु 8, जम्मू कश्मीर 6, छत्तीसगढ़ 5, केरल 5, तेलंगाना 3, पश्चिम बंगाल 3, गुजरात 2, नेपाल मूल (भारतीय सेना) 2, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, असम, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, ओडिसा व पांडिचेरी से एक-एक कैडेट भारतीय सेना का हिस्सा बनेगा।
वहीँ पासिंग आउट परेड में सिक्किम, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार से एक भी कैडेट शामिल नहीं हैं।
और पढ़े: बिहार के ट्रक ड्राइवर का बेटा बना भारतीय सेना में अफसर, जानिए इनकी कहानी
सबसे अधिक अफसर देने वाले राज्य
- दिसंबर 2020: यूपी से 50, हरियाणा से 45, बिहार से 32, उत्तराखंड से 24, महाराष्ट्र व राजस्थान से 18-18
- जून 2021: यूपी से 66, हरियाणा से 38, उत्तराखंड से 37, पंजाब से 32 व बिहार से 29
- दिसंबर 2021: यूपी के 45, उत्तराखंड के 43, हरियाणा के 34, राजस्थान के 23 व बिहार के 26
- जून 2022: यूपी के 50, उत्तराखंड के 33, बिहार के 28, हरियाणा के 25, महाराष्ट्र के 22
- दिसंबर 2022: यूपी के 51, हरियाणा के 30, उत्तराखंड के 29, बिहार से 22, महाराष्ट्र के 21, पंजाब के 21