सिर्फ IAS-IPS ही नहीं, सेना में सबसे ज्यादा जवानों के मामले में देश में दूसरे स्थान पर बिहार, बाकी राज्यों का जाने हाल

Bihar ranks second in the country in terms of highest number of soldiers in the army

कोरोना की वजह से सेना भर्ती में देरी का फर्क सबसे ज्यादा यूपी और बिहार वालों पर पड़ा है। सेना में भर्ती होने वाले युवाओं में यूपी-बिहार के युवा सबसे आगे रहते हैं।

तीनों सेनाओं में 13.40 लाख से ज्यादा जवान हैं। इसमें सबसे ज्यादा 2.18 लाख से ज्यादा जवान उत्तरप्रदेश से हैं। इसके बाद दूसरा स्थान बिहार का है।

जवान देने के मामले बिहार नंबर 2 राज्य

15 मार्च 2021 को केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया था कि तीनों सेनाओं में 13.40 लाख से ज्यादा जवान हैं। आर्मी में 11.21 लाख, एयरफोर्स में 1.47 लाख और नेवी में 84 हजार जवान और अफसर हैं।

bihar ranks second in number of army men in country

इनमें सबसे ज्यादा 2.18 लाख से ज्यादा जवान UP से आते हैं। दूसरे नंबर पर बिहार है। यहां से 1.04 लाख जवान आते हैं। यही सबसे बड़ी वजह है कि अग्निपथ योजना का बिहार में सबसे तीखा और हिंसक विरोध हो रहा है।

तीनों सेनाओं में कुल जवान

थल सेना -11.21 लाख,

वायु सेना -1.47 लाख

नौ सेना -84 हजार

How many soldiers from which state in the three armies

एक साल में केवल चार भर्ती रैली

सरकार की ओर से राज्यसभा में दी गई जानकारी के मुताबिक देशभर में हर साल सेना की 90 से 100 भर्ती रैली होती हैं। मगर इस साल यानी 2021-22 में कुल मिलाकर केवल चार रैली ही हो पाई।

कोरोना की वजह से प्रवेश परीक्षा न होने के कारण भर्ती भी नहीं हो पाई। वहीं 2020-21 में 97 रैली होनी थीं, लेकिन सिर्फ 47 हो पाईं।

साल रैलियां
2017-18 106
2018-19 92
2019-20 95
2020-21 47
2021-22 04

आंकड़ों से साफ है कि 90 से 100 भर्ती रैलियों के जरिए हर साल करीब 60 हजार जवानों की भर्ती होती है। इनमें से करीब 40% रैलियां UP, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में होती हैं।

Army not recruited for 2 years

हिमाचल को छोड़ दें तो ज्यादा आबादी वाले इन राज्यों में होने वाली हर रैली में 1 से 1.5 लाख नौजवान हिस्सा लेते हैं। इस युवा आबादी का एक बड़ा हिस्सा अग्निपथ योजना का जबरदस्त विरोध कर रहा है।

तीनों सेनाओं में अब भी लाखों पद खाली

पिछले साल 13 दिसंबर को रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने राज्यसभा में तीनों सेनाओं में अफसरों और जवानों की कमी की जानकारी दी थी।

उन्होंने बताया था कि सेना में 53,569 अफसर और 11.35 लाख जवान मौजूद हैं। अभी भी अफसरों के 7,476 और जवानों के 97,177 पद खाली हैं।

vacancies in Indian armed forces

इसी तरह वायुसेना में 12,048 अफसर और 1.38 लाख एयरमैन हैं। अभी भी वायुसेना में 621 अफसरों और 4,850 एयरमैन की जरूरत है।

नौसेना में अफसरों के 11,100 पद हैं और अब भी 1,265 पद खाली हैं। इसी तरह से नौसेना में 63,515 नौसैनिक हैं और 11,166 नौसिनिकों की जरूरत और है।