Bihar Police Constable Exam: परीक्षा कैलेंडर और परीक्षा केन्द्रो की सूची हुई जारी, यहाँ जानिए परीक्षा से जुड़ा हर अपडेट

Bihar Police Constable Exam Calendar and Center List Released

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के तैयारी में लगे युवाओं के लिए बड़ी अपडेट सामने आ रही है। अब उनके परीक्षा की घडी का इंतजार खत्म हो चूका है। बिहार कांस्टेबल नियुक्ति के परीक्षा तिथि और परीक्षा कैलेंडर को जारी कर दिया गया है।

इसके साथ ही केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 के परीक्षा केंद्रों की लिस्ट भी जारी कर दी है। आईये जानते है बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा से जुड़ा हर अपडेट।

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा तिथि जारी

दरअसल बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 21391 पदों पर होने वाली नियुक्ति के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है। कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 1, 7 और 15 अक्टूबर को किया जाएगा।

Bihar Police Constable Exam Calendar 2023
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा कैलेंडर 2023 जारी
Source: CSBC

आपको बता दें कि बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जहाँ पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और वहीँ दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा।

रोल नंबर वाइज परीक्षा केंद्रों की लिस्ट भी जारी

इसके साथ-साथ सीएसबीसी की ऑफिसियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 के लिए रोल नंबर वाइज परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी की गई है। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड से एग्जाम सेंटर का मिलान भी कर सकते हैं।

कोई असमंजस या अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी 0612-2233711 पर फोन भी कर सकते हैं। आपको बता दे की बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

Bihar Police Constable Exam Center List 2023 PDF

एडमिट कार्ड के साथ वैध फोटो पहचान-पत्र जरुरी

अभ्यर्थियों को आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ई-एडमिट कार्ड के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे-मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड भी दिखाना करना होगा।

यदि ई-एडमिट कार्ड पर फोटो साफ नहीं है या उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा स्थल पर अपने साथ आवेदन-पत्र के समरूप 2 (दो) फोटोग्राफ (दो माह के भीतर का खिंचा हुआ) भी लाऐंगे।

एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हुआ तो क्या करे?

वैसे अभ्यर्थी जो किसी वजह से वेबसाइट से ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकेंगे, वे 26 और 27 सितम्बर 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के बैक हार्डिंग रोड (सचिवालय हाल्ट के निकट), पटना 800001 स्थित कार्यालय से डुप्लिकेट ई-एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे अभ्यर्थी अपने आवेदन-पत्र की पावती की फोटोकॉपी एवं एक वैध फोटोयुक्त पहचान-पत्र के साथ केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के उपरोक्त कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपने खर्च पर डुप्लिकेट ई-प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

परीक्षा में इन गलतियों से बचे

वहीँ बिहार कांस्टेबल नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा से संबंधित उत्तर पुस्तिका (ओएमआर शीट) का प्रतिरूप अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सीएसबीसी की वेबसाइट पर दिया जा रहा है।

अक्सर ऐसा देखा गया है की बहुत से अभ्यर्थी ओएमआर शीट पर रोल नम्बर, प्रश्न पुस्तिका नम्बर, अनुच्छेद लेखन तथा हस्ताक्षर की डिटेल्स भरने में गलती कर देते हैं जिस कारण से उनकी अभ्यर्थिता रद्द हो जाती है एवं उनकी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाता है।

इन गलतियों का बचाव के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि लिखित परीक्षा के पहले वेबसाइट पर दिये गये लिखित परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देषों का अध्ययन कर लें एवं उत्तर पुस्तिका के प्रतिरूप पर पूर्वाभ्यास कर लें, ताकि उपरोक्त त्रुटियों से बचाव हो सके और आपकी उत्तर पुस्तिका अमान्य न हो।

और पढ़े: Best Courses After Class 10th: 10वीं के बाद करे ये कोर्स, बन जाएगा करियर, बेहतर नौकरी के साथ मिलेगी मनचाही सैलरी, पढ़े पूरी खबर

और पढ़े: यह तीन रूटीन देगी आपको पूरा दिन ताजगी, स्फूर्दी और खुशहाली, आज से ही अपनी डेली रूटीन में शामिल करे ये बातें

और पढ़े: बिहार के बेहद करीब है यह स्वर्ग से खूबसूरत जगह, मात्र 1660 रूपए में कीजिए कभी नहीं भूलने वाला ट्रिप; ऐसे करें प्लानिंग