Bihar Police Constable Admit Card: जारी हुआ कांस्टेबल भर्ती का एडमिट कार्ड, परीक्षा में 2 घंटे पहले पहुंचें, फोटो आईडी अनिवार्य

Bihar Police Constable Admit Card: बिहार पुलिस द्वारा 21,391 कांस्टेबल पदों पर करि जा रही भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए अहम खबर सामने आ रही है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
इसके साथ ही सिपाही भर्ती को लेकर परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 एक, सात और 15 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। आईये जानते है कोन्स्तब्ले परीक्षा और एडमिट कार्ड से जुडी जरुरी बातें।
18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
बिहार कांस्टेबल परीक्षा के लिए लगभग 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले सुबह आठ बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5बजे तक होगी। इसमें परीक्षार्थियों को दोपहर एक बजे केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्रों की सूची भी 12 सितंबर को जारी होगी। गया छोड़ कर अन्य सभी 37 जिलों में 529 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने सभी डीएम को सभी 529 केंद्रों पर जैमर लगाने तथा परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक हाजिरी व फोटोग्राफी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
फोटो साफ नहीं है तो क्या करे?
सीएसबीसी (CSBC) ने कहा है कि – “अगर किसी अभ्यर्थी के ई-एडमिट कार्ड पर फोटो साफ नहीं है या उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर अपने साथ आवेदन-पत्र के समरूप 2 (दो) फोटोग्राफ (दो माह के भीतर का खिंचा हुआ) भी लाऐंगे। ध्यान रहे फोटो वही लाएं जो आवेदन पत्र पर लगाया हो।”
एडमिट कार्ड के साथ लाना होगा फोटो आईडी
आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ई-एडमिट कार्ड के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे-मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड भी दिखाना करना होगा ।
एडमिट कार्ड नहीं मिला तो क्या करें?
सीएसबीसी ने कहा है कि – “जो अभ्यर्थी किसी वजह से वेबसाइट से ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकेंगे, वे 26 सितंबर और 27 सितंबर 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के बैक हार्डिंग रोड (सचिवालय हाल्ट के निकट), पटना 800001 स्थित कार्यालय से डुप्लीकेट ई-एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।”
ऐसे अभ्यर्थी अपने आवेदन-पत्र की पावती की फोटोकॉपी एवं एक वैध फोटोयुक्त पहचान-पत्र के साथ केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के उपरोक्त कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपने खर्च पर डुप्लीकेट ई-प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
Bihar Police Constable Admit Card 2023: कैसे डाउनलोड एडमिट कार्ड?
- स्टेप -1: csbc.bih.nic.in पर जाएं।
- स्टेप -2: Bihar Police Constable Recruitment Exam Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप -3: नया पेज खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ मोबाइल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ डालें।
- स्टेप -4: सब्मिट पर क्लिक करें। स्क्रीन पर आपका एडमट कार्ड आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें।
CSBC Bihar Police Constable Admit Card Download Link
इसके साथ ही अभ्यर्थियों को यह भी सूचित किया जाता है कि अपने प्रवेश-पत्र को परीक्षा के बाद भी सुरक्षित रखें, क्योंकि बाद के चरणों में चयन पर्षद द्वारा इसकी मांग की जा सकती है।