Bihar Traffic News : सावधान बिहार के हाईवे पर भी ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लगेगा चालान लग रहे हैं रडार कैमरा

बिहार की राजधानी पटना सहित बिहार के कई शहरों में ट्रैफिक नियम अब कार्य कर दिए गए हैं। अब कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट और किसी भी प्रकार की ट्रैफिक नियम को नहीं तोड़ सकता, जैसा कि आपको पता होगा कि अगर आप किसी चौराहे से गुजरते हैं तो अगर रेड सिग्नल हो चुका है, तो आप उसे रेड सिग्नल को नहीं तोड़ सकते हैं।
अगर आप राजधानी पटना में है और रेड सिग्नल को आपने तोड़ दिया, तो आपका चालान काटना तय है। वह भी ऑनलाइन और आपके घर ऑनलाइन चालान पहुंच जाएगा। कुछ इसी प्रकार अब बिहार के हाईवे पर भी होने वाला है। जल्द ही बिहार के हाईवे पर आपको 4D रडार कैमरा लग जाएगा।
आपको बता दूं कि बिहार में सड़क दुर्घटना सबसे अधिक होती है। खासकर बिहार के हाईवे के उपर आपको बता दूं की आंकड़ों को माने तो 44 प्रतिशत लोग सड़क हादसे में अपना जान दो बैठते हैं। इन्हीं सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए अब इस ट्रैफिक नियम को लगाया जाएगा।
इन हाईवे पर लगेंगे 4D रडार कैमरा
अभी फिलहाल बिहार के कुछ ही नेशनल हाईवे पर 4D रेडर कैमरा लगाया जाएगा और इससे ट्रैफिक की निगरानी रखी जाएगी। शुरुआती दौर में बताया जा रहा है कि 4D इमेजिंग रडार सिस्टम एनएच 2, एनएच 28, एनएच 3, एनएच 30, एनएच 57 और एनएच 56 पर लगाया जाएगा।
2025 तक हर नेशनल हाईवे पर लग जाएगा कैमरा
उधर जानकारी देते हुए एडीजी ने बताया कि चरणबाद तरीके से बिहार के सभी एनएच पर कैमरा लगा दिए जाएंगे। वहीं 2025 के मार्च तक बिहार के करीब करीब सभी नेशनल हाईवे पर 4D इमेजिन रडार कैमरा लगा दिया जाएगा उन्होंने।
होगा यह खासियत
जानकारी के लिए आपको बता दूं कि यह 4D इमेज जेनरेटर कैमरा बेहद ही हाईटेक होगा। जिसमें आपको ओवरलोड, ओवर स्पीड के अलावा यह रेड लाइट जंप, गलत साइड से ड्राइविंग, टू व्हीलर पर ट्रिपल राइडिंग तक को पकड़ लेगा, और ऐसे में आपको चलन देना पड़ सकता है या रडार कैमरा रात में भी काम करता रहेगा।
इस प्रकार की हाईटेक कैमरा लगने से इससे बिहार के नेशनल हाईवे की स्थिति में थोड़ा बहुत बदलाव होगा, क्योंकि बिहार के हाईवे पर दुर्घटना की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे में दुर्घटना की संख्या में तेजी से गिरावट आएगी।
और पढ़े : अयोध्या के जैसे बिहार में भी बन रहा विराट रामायण मंदिर, अब रतन टाटा की कंपनी करेगी मदद
और पढ़े : बिहार से बेहद करीब 5 स्टार होटल खोलेंगे बॉलीवुड के किंग खान, गोपनीय तरीके से देखी जमीन; जाने लोकेशन