बिहार से बेहद करीब 5 स्टार होटल खोलेंगे बॉलीवुड के किंग खान, गोपनीय तरीके से देखी जमीन; जाने लोकेशन

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को नहीं पहचानता होगा। 21 दिसंबर को उनकी नई फिल्म डांग की भी रिलीज हुई है। लेकिन आज हम इस पोस्ट में आपको फिल्म की दुनिया से हटके कुछ बताने जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान बिहार से बेहद नजदीक उत्तर प्रदेश के बनारस में फाइव स्टार होटल बनाने की प्लान कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को जब शाहरुख खान होटल का जमीन देखने के लिए पहुंचे तो वाराणसी एयरपोर्ट पर भीड़ उमड़ पड़ी।
जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बिहार की बॉर्डर लगभग 50 से 55 किलोमीटर है। नौबतपुर के बाद उत्तर प्रदेश की सीमा खत्म हो जाती है वहीं बिहार की सीमा चालू हो जाती है।
फैंस की लगी भीड़
बाबतपुर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अचानक से फिल्म अभिनेता शाहरुख खान पहुंचने की खबर सुनते ही उनके दशकों में एक अलग उत्साह देखने को मिलता है,चारों तरफ अफरा-तफरी माहौल हो जाता है।
फिर बाद में पता चलता है कि बॉलीवुड के अभिनेता शाहरुख खान गंजरी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास फाइव स्टार होटल निर्माण कराने वाले हैं। इसी कड़ी में वह होटल की जमीन देखने के लिए बनारस पहुंचे हैं।
3 घंटे का गोपनीय ट्रिप
मिली रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान केवल 3 घंटे के गोपनीय ट्रिप पर थे,होटल बनाने के लिए जमीन देखकर वह वापस लौट गए। मीडिया रिपोर्ट के अंतर्गत बीते बुधवार को अभिनेता शाहरुख खान अबू धाबी से चार्टर विमान से एयरपोर्ट पर पहुंचे।
आपको बता दे की वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरते ही अभिनेता ने अपनी पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर नकाब का इस्तेमाल किया हुआ था। लेकिन इन सब के बावजूद भी एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में भीड़ जुट गई और फैन सेल्फी लेने के लिए बावले होने लगे।
चर्चा का विषय
मीडिया के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जैसे तैसे एयरपोर्ट से निकलकर शाहरुख खान विप वहां में बैठकर शहर के लिए रवाना हुए। रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता शाहरुख खान चार्टर्ड विमान से अबू धाबी से उड़ान भरकर शाम 4:30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे।
वापसी में शाहरुख खान अपने दौरे को खत्म करते हुए रात 8:00 बजे विमान से मुंबई के लिए रवाना हुए। बॉलीवुड के सितारा का वाराणसी आना और चार घंटे में वापस चले जाना पुरे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।