| |

Bihar Mega Mall : बिहार में बन रहा है मेगा मॉल, इस मॉल में होगा बिहार का पहला अनोखा सिनेमा हॉल

Bihar Biggest Mall : बिहार में मॉल कल्चर की शुरुआत बिहार की राजधानी पटना से हुई थी। जहां पर पी एंड एम मॉल के नाम से बिहार का पहला मॉल खोला गया था। जिसमें आपको तीन मल्टीप्लेक्स दी गई थी, वहीं अब बिहार की राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया जैसे बड़े-बड़े बिहार के चार शहर में एक से बढ़कर एक मॉल खुल रहा।

बिहार के इन चार शहरों में सबसे आगे राजधानी पटना है, जहां पर कई मल्टीप्लेक्स मॉल खुले हैं। वहीं दूसरे स्थान पर कहीं ना कहीं मुजफ्फरपुर है। जहां पर सबसे ज्यादा मॉल और मल्टीप्लेक्स खुल चुकी है।

वहीं बिहार में एक और शानदार मेगा मॉल का निर्माण चल रहा है, यह मॉल बिहार का शानदार मॉल होगा और बिहार में इसी मॉल में सबसे पहले अनोखा सिनेमा हॉल खोला जाएगा तो चलिए खबर में जानते हैं की कहां खुल रहा है यह मॉल और क्या होगा खास।

खुलेगा मेगा सिनेमा हॉल

आपने अब तक कई शानदार सिनेमा हॉल में फिल्म देखा होगा। जिसमें सिनेपोलिस से लेकर कई अलग-अलग सिनेमा हॉल में अपने मूवी देखा होगा। वही बिहार में अब तक एक भी बड़ी स्क्रीन वाली पीवीआर सिनेमा हॉल नहीं है।

आपको बता दूं कि बिहार में आपको अब पीवीआर सिनेमा हॉल भी देखने के लिए मिलेगा। आपको बता दूं कि यह सिनेमा हॉल आपके सिनेमा देखने की एक्सपीरियंस को पूरी तरीके से बदल देगा।

जानिए कहां खुलेगा यह मॉल

आपको बता दूं कि बिहार की मुजफ्फरपुर में अभी तक कुल तीन मॉल खुल चुकी है। जिसमें शानदार मल्टीप्लेक्स है, जहां पर द ग्रैंड मॉल में सिनेपोलिस मल्टीप्लेक्स है।

वही मुजफ्फरपुर के पी एंड एम मॉल में आपको पीजे सिनेमा देखने के लिए मिलेगा। वहीं डीआरपी प्लेस मॉल में आपको मल्टीप्लेक्स देखने के लिए मिलेगा।

मुजफ्फरपुर में खुलेगा पीवीआर

अब तक बिहार में कोई भी पीवीआर नहीं है। लेकिन आपको बिहार के मुजफ्फरपुर के शहर में शानदार पीवीआर सिनेमा खुलने जा रहा है।

यहां बन रहा है मेगा मॉल

आपको बता दूं कि अभी पूरे बिहार का सबसे बड़ा मॉल सिटी सेंटर पटना में है। वहीं बिहार का सबसे बड़ा मेगा मॉल बिहार के मुजफ्फरपुर में खुलने वाला है।

दरअसल आपको बता दूं कि बिहार के मुजफ्फरपुर में गोबरसही के पास आइकॉन प्लाजा नाम का एक शानदार मॉल खुला है। इसी मॉल में आपको बिहार का पहला पीवीआर सिनेमा हॉल देखने के लिए मिलेगा।

जानिए कब तक होगा शुरू

आपको बता दूं कि इस शानदार आइकॉन प्लाजा मॉल को इस साल के अंत तक पूरा कर दिया जाएगा और बताया जा रहा है इस साल के अंत तक बिहारवासियों के लिए को दिया जाएगा यह मॉल हाईवे के किनारे होने की वजह से यह पर ज्यादा लोग भी आएंगे।

Also Read : Bihar Development: बिहार में बिछेगा का सड़क का लंबा जाल, इन जिलों को मिलेगा लाभ; जाने सरकार का प्लान