Bihar Police Reels: बिहार की महिला पुलिस ने वर्दी में बनाया रील्स, वीडियो हुआ वायरल, जानिए आगे क्या हुआ हश्र?

Bihar Lady Policemen Viral Video

भारत में चाइनीज एप टिकटॉक के बंद होने के बाद इंस्टाग्राम रील्स काफी लोकप्रिय हो चूका है। आलम ये है की हर पेशे और उम्र के लोग रील्स देखते और बनाते हुए नजर आते है। लेकिन कई बार रील्स बनाना आपके लिए परेशानी का कारण भी बन सकता है।

कुछ ऐसा ही वाकया बिहार में भी हुआ है, जहाँ इन दिनों पुलिसवालों पर रील्स बनाने का भूत सा सवार है। कार्रवाई होने के बाद भी राजा के पुलिसवाले इस करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। आईये जानते है की पूरा मामला क्या है?

बिहार की महिला सिपाहियों का रील्स सोशल मीडिया पर वायरल

Reels of women constables of Bihar go viral on social media
बिहार की महिला सिपाहियों का रील्स सोशल मीडिया पर वायरल

दरअसल इंस्टाग्राम रील्स बनाने का नया मामला बिहार के गया जिले से जुड़ा हुआ है। जहाँ के महाबोधि मंदिर में बिहार की दो महिला सिपाहियों की रील्स बनाते वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यह रील्स वीडियो इंस्टग्राम पर अपलोड किया गया है। जिसमें महिला सिपाही अपने दोस्त के साथ वर्दी में ही गाना गाते और डांस करते हुए नजर आ रही है। इस वायरल वीडियो को काफी शेयर भी किया जा रहा है।

रील्स देख अधिकारियों के उड़ गए होश

हालाँकि यह रील्स 02 दिसंबर 2023 का बताया जा रहा है। मालूम हो की महाबोधि मंदिर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से मीडियाकर्मियों तक को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके साथ-साथ आम श्रद्धालुओ के लिए भी प्रतिबंध है।

जिस इंस्टाग्राम आईडी पर यह वीडियो अपलोड किया गया है, उसमें 2036 के करीब पोस्ट्स 30.6 हजार फॉलोवर्स, और 235 फॉलोइंग है। महाबोधि मंदिर में दो महिला पुलिसकर्मी की रील्स बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों के होश उड़ गए।

जांच के बाद दोनों महिला पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

आनन-फानन में डीएम डॉक्टर त्याग राजन और एसएसपी आशीष भारती के द्वारा इस वायरल वीडियो के जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। इस जांच में बोधगया डीएसपी को भी शामिल किया गया।

जांच के बाद वायरल वीडियो को सही पाया गया। इसके अनुसार दोनों महिला पुलिसकर्मी महाबोधि मंदिर के अंदर में विभिन्न गानों पर रील बना रही थी, और यह वीडियो 02 दिसंबर 2023 की बताई जा रही है।

जांचोंपरांत एसएसपी के निर्देश पर दोनों महिला पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा उन पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई भी की जाएगी।

आम श्रद्धालु और मीडिया कर्मियों के मोबाइल पर है बैन

जानकारी के लिए बता दे की दोनों महिला पुलिसकर्मी बिहार विशेष सशस्त्र बल महिला बटालियन सासाराम की हैं और पिछले दिनों उन्हें महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में तैनात किया गया था।

फिलहाल उनकी तैनाती बोधगया में मंदिर के बाहर परिसर में थीं, जिसे जांच के बाद ससपेंड कर दिया गया है। ज्ञात हो कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को लेकर आम श्रद्धालु के साथ-साथ मीडिया कर्मियों के मोबाइल पर भी एंट्री पर प्रतिबंधित है।

लेकिन पुलिसकर्मी मोबाइल अंदर ले जा सकते हैं लेकिन अत्यधिक जरूरी रहने पर ही वह मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि विदेशी श्रद्धालु और बौद्ध भिक्षुओं के अलावे कुछ खास लोगों के लिए बीटीएमसी कार्यालय द्वारा शुल्क लेकर पास निर्गत किया जाता है।

https://youtu.be/qVzs9DKCQ9s?feature=shared

और पढ़े: Bihar Weather Report: बिहार के 23 शहरों में लुढ़का पारा, अभी और बढ़ेगा ठण्ड, जानिए अगले 7 दिनों तक के मौसम का हाल

और पढ़े: Bihar Solar Plant: बिहार में लगेगा देश का सबसे बड़ा सोलर प्लांट, सौर ऊर्जा से जगमगाएगा राज्य, जानिए कितना आएगा खर्च?