Bihar Weather Report: बिहार के 23 शहरों में लुढ़का पारा, अभी और बढ़ेगा ठण्ड, जानिए अगले 7 दिनों तक के मौसम का हाल

Bihar Weather Forecast From 18 to 24 December 2023

ठण्ड का मौसम जारी है और ऐसे में बिहार के 23 शहरों में तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की गई है। पिछले कुछ दिनों के भीतर प्रदेश के 10 शहरों का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है।

मौसम विभाग की माने तो फिलहाल ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में आईये जानते है की बिहार में अगले 7 दिनों तक मौसम का क्या हाल रहेगा?

बिहार के लोगों को अगले 7 दिनों तक ठंड से राहत नहीं

People of Bihar have no respite from cold for next 7 days
बिहार के लोगों को अगले 7 दिनों तक ठंड से राहत नहीं

फिलहाल बिहार में ठंड का जोर अभी चरम पर है। राजधानी पटना के साथ-साथ कुल 23 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 7 दिनों तक राज्य के लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है।

इसके बाद 24 दिसंबर 2023 से ठंड में हल्की कमी आने की संभावना है। राहत की बात ये है की फिलहाल बिहार में शीतलहर का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। वहीँ दूसरी तरफ, बिहार के कई शहरों में वायु प्रदूषण चिंताजनक स्तर पर चला गया है।

न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना

राजधानी पटना में रविवार को एक्यूआई 486 दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार पटना समेत राज्य के ज्यादातर शहरों में 24 दिसंबर 2023 के बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है।

इस वजह से ठंड में कमी आएगी और लोगों को राहत मिलेगी। वहीं, अगले 7 दिनों के दौरान मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। जिस कारण ठंड बढ़ने की भी कोई संभावना नहीं है।

रफ्तार से चल रही पछुआ हवा

इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस शनिवार को सबौर में दर्ज किया गया है। वहीं पटना सहित बिहार के 10 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट और 21 शहरों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में पछुआ हवा का प्रवाह जारी है। फिलहाल पछुआ हवा 5.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। शनिवार को राज्य का औसत अधिकतम तापमान 24.5 और औसत न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

ठंड के मौसम में वायु प्रदूषण चिंता का विषय

बिहार में ठंड के मौसम में वायु प्रदूषण लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। रविवार सुबह पटना के मुरादपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 486 दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब श्रेणी में है।

इसके साथ-साथ पूर्णिया, सहरसा, गया, बेगूसराय, अररिया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भी हवा खराब श्रेणी में है। यहां एक्यूआई 300 के पार बना हुआ है।

बिहार के तमाम जिलों का एक्यूआई

बिहार के तमाम जिलों में सोमवार 18 दिसंबर सुबह 8 बजे का एक्यूआई इस प्रकार रिकॉर्ड किया गया:

शहर वायु गुणवत्ता सूचकांक
पटना 425
कटिहार 398
बेगूसराय 359
भागलपुर 358
अररिया 324
मुजफ्फरपुर 353
गया 337
छपरा 334
आरा 309
हाजीपुर 287
पूर्णिया 284
मोतिहारी 235
बिहार शरीफ 185
सासाराम 153

और पढ़े: Bihar Solar Plant: बिहार में लगेगा देश का सबसे बड़ा सोलर प्लांट, सौर ऊर्जा से जगमगाएगा राज्य, जानिए कितना आएगा खर्च?

और पढ़े: India Biggest Hospital : बिहार में बन रहा है देश का सबसे बड़ा अस्पताल हेलीकॉप्टर से ले जाएंगे मरीज को