Bihar Highway : बिहार का यह जिला होगा हाईटेक, हाईवे क्रॉस करने के लिए बनेगा फुट और ब्रिज

मोटे तौर पर देखा जाए तो बिहार में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना होती है, वही इन्हीं सड़क दुर्घटना की वजह से कई लोगों की जान भी जाती है। वहीं सड़क सुरक्षा को बढ़ाने के लिए कई कदम अभी उठाया जा रहे हैं। वहीं अब बिहार के हाईवे को भी हाईटेक बनाने को लेकर कई परियोजना शुरू की जा रही है।

दूसरी तरफ बिहार का एक ऐसा हाइवे होगा जहां पर करोड़ों की लागत से कई अंडरपास और आईसीसी रैंक और फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। आपको बता दूं की यह हाईवे बिहार का एक मात्र हाईवे होगा जहां पर बड़े मात्रा में फुटओवर ब्रिज आईसीसी रैंक और अंडर पास का निर्माण किया जाएगा।

जानिए कुल कितना होगा फूड ओवर ब्रिज और अंडरपास

दरअसल आपको बता दो की बिहार के इस हाइवे पर कई फुट और ब्रिज और कई अंडरपास बनाए जाएंगे मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि 28 करोड़ की लागत से करीब 6 अंडर पास का निर्माण किया जाएगा वहीं तीन आरसीसी रैम फुट ओवर ब्रिज का भी निर्माण होगा आपको बता दो की 6 अंडरपास से सीधा गाड़ियां गुजर सकेगी इसके साथ-साथ आईसीसी और फुट और ब्रिज से लोग पैदल हाईवे को पार कर पाएंगे।

चलिए जानते हैं कहां होगा निर्माण

उधर इसकी जानकारी देते हुए सांसद रामकृपाल यादव ने बताया है, कि कल 28 करोड़ की लागत से पटना गया रेल खंड के नत्थूरपुर रोड कुरथल धानुचक और महोली में अंडरपास का निर्माण किया जाएगा।

इसके साथ-साथ फुटओवर ब्रिज और आईसीसी रैंप का निर्माण पटना गया हाईवे के ऊपर प्रथम पोती ग्रुप प्रशिक्षण नदवा और भलुआ में आरसीसी रैंप का निर्माण होगा।

सांसद ने दी जानकारी

उधर संसद रामकृपाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्थान पर मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग है, जिसको लेकर अवैध भी कहते हैं। आए दिनों यहां अवैध घटनाएं होती रहती है।

वही आपको बता दूं कि पटना और गया के बीच एक शानदार फोरलेन हाईवे का निर्माण चल रहा है। वहीं इसी हाईवे पर कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर कई अंडरपास और फोटो और ब्रिज का निर्माण किया जाना है।

वहीं इसी के साथ-साथ दिया बिहार का सबसे हाईटेक हाईवे भी हो जाएगा जहां पर सबसे ज्यादा फुट ओवरब्रीज और अंडर पास होंगे इससे इस हाइवे पर दुर्घटना की आशंका कम हो जाएगी।

और पढ़े :  अगले साल बिहार को मिलेगा एक और मेगा हाईवे का सौगात