Bihar Guest Teacher Recruitment: 1113 अतिथि शिक्षकों की बहाली के लिए आवेदन हुआ शुरू, इन विषयों के लिए होगी डायरेक्ट भर्ती

Bihar Guest Teacher Recruitment– पूरे बिहार में शिक्षक बहाली अभी चर्चा का विषय बना हुआ है बात करें पिछले कुछ महीनों से शिक्षक बहाली को लेकर अभ्यार्थियों में काफी उत्सुकता बनी हुई है| ऐसे में जो भी अभ्यार्थी अतिथि शिक्षक के रूप में आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
शुरू हुआ ऑनलाइन आवेदन
बिहार राज्य में सरकार की ओर से इन दिनों बंपर बहाली निकाली जा रही है इसी क्रम में शिक्षा विभाग की ओर से अतिथि शिक्षक की बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। बिहार राज्य के 9300 उच्च माध्यमिक स्कूलों में अतिथि शिक्षक की बहाली होने वाली है।
आवेदन 17 जुलाई 2023 से शुरू हो चुकी है वही आवेदन करने का आखिरी तिथि 20 जुलाई निर्धारित की गई है ऐसे में जो भी अभ्यर्थी अतिथि शिक्षक के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह जल्द ही अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर ले।
इन विषयों के लिए होगी नियुक्तियां
बिहार राज्य में अतिथि शिक्षक पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों को 30 से 31 जुलाई के बीच में चयनित कर लिया जाएगा मिली जानकारी के अनुसार आदमी बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
अधिसूचना के अनुसार बात करें तो उच्च माध्यमिक स्कूलों में भौतिक,अंग्रेजी,रसायन शास्त्र और गणित,वनस्पति शास्त्र और प्राणी शास्त्र विषय के लिए होने वाली है अतिथि शिक्षक की बहाली, अधिसूचना आज आने के बाद अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
कुल इतने पदों के लिए होगी नियुक्तियां
बिहार अतिथि शिक्षक की नियुक्ति कुल 1113 पदों पर होना सुनिश्चित हुआ है। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार राज्य के सभी जिलों में उच्च विद्यालय में अभी 3144 अतिथि शिक्षक विद्यार्थियों को ज्ञान का पाठ पढ़ा रहे हैं।
जानकारी के लिए आपको बता देगी अभी बिहार राज्य में कुल 4257 अतिथि शिक्षकों की सीट है जिसमें अभी भी कुल 1113 अतिथि शिक्षकों के लिए सीट खाली है और जल्द ही इसकी नियुक्ति कर दी जाएगी।
इस दिन जारी होगा मेरिट लिस्ट
मिली जानकारी के अनुसार आदमी 21 जुलाई को बिहार गेस्ट टीचर पद के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इस बार देखा जाए तो काम बहुत तेजी से किया जा रहा है अधिकारिक रूप से बात करें तो 24 जुलाई तक मेघा सूची पर आपत्ति लिया जाएगा।
वही आने वाले 25 जुलाई तक इसका निराकरण कर 26 जुलाई को मेघा सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा और 29 जुलाई तक चयनित अभ्यर्थियों का विद्यालय आवंटन पूरा वेरिफिकेशन के बाद कर दिया जाएगा।
तैयार रखें महत्वपूर्ण दस्तावेज
अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्त होने वाले सभी अभ्यार्थियों को अपने मैट्रिक से लेकर पीजी तक के सारे अंक प्रमाण पत्र और मूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति जमा करना होगा इसका विभागीय अच्छे तरीके से जांच होगा उसके बाद नियुक्ति पर लग जाएगी मोहर.
महत्वपूर्ण जानकारी आपको बता दें कि अभ्यार्थी का जाति और आवासीय प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी दिव्यांगता के आधार पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी और पासपोर्ट साइज लगभग 10 से 15 फोटो आपके पास होना अति आवश्यक है।