पटना मरीन ड्राइव घूमने जाते हैं तो खुश हो जाइए, मिलने जा रही है ये सारी सुविधाएं; पूरी तरह से बदल जाएगी रौनक

पटना में अपने परिवार, पार्टनर या दोस्तों के साथ समय बिताते हुए गंगा किनारे बैठ ठंडी-ठंडी हवाओं के बीच लजीज व्यंजनों का स्वाद लेना हो तो आपको पटना के मरीन ड्राइव चले जाना चाहिए। वैसे भी देर रात तक यहाँ हजारों की संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा रहता।

 

वक्त बिताने और पार्टी करने के लिए यह जगह फिलहाल पटनावासियों के लिए एक परफेक्ट अड्डा बन चूका है, कहीं गाने का ओपन माइक तो कहीं डांस का ओपन फ्लोर के बीच कलाकारों की प्रस्तुति। ये सब कुछ आपको मिलता है पटना के जेपी गंगा पथ पर जिसे लोग मरीन ड्राइव भी कहते है।

ये भी पढ़ें: Nainital Travel Plan: 4000 से भी कम में कीजिए बिहार से नैनीताल की यात्रा, ये रही ट्रिप प्लान करने की पूरी जानकारी

इसी बीच पटना के मरीन ड्राइव घूमने वाले लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खबर और खुशखबरी सामने निकलकर आई है, राज्य सरकार ने पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत जेपी गंगा पथ को और भी अधिक डेवेलोप करने का प्लान बनाया है।

मिलने जा रही है कई सुविधाएँ

जेपी गंगा पथ को हैपेनिंग प्लेस बनाने के लिए सरकार ने कई सुविधाओं को देने का प्लान किया है, फिलहाल जहाँ दुकानें लगायी जाती हैं उसी जगह पर वेंडिंग जोन बनाया जाना है। वेंडिंग जोन का विकास किया जायेगा और दीघा गोलंबर से गंगा चैनल ब्रिज तक पूरी जगह को व्यवस्थित किया जायेगा।

बेंच, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था

इस परियोजना पर लगभग 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे, इन सुविधाओं में गंगा पथ घूमने आये लोगों के लिए बैठने के लिए बेंच लगाना। दो किमी के स्ट्रेच में हर 500 मीटर पर शौचालय, पेयजल व बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ दुकान लगाने वालों के लिए बर्तन धोने की जगह अदि शामिल है।

वॉक-वे, सोलर लाइट और लैंडस्केपिंग

साफ-सफाई बनाये रखने के लिए हर 50 मीटर पर कूड़ेदान भी रखे जायेंगे, इतना ही नहीं वेंडिंग जोन के बाद नीचे की तरफ दो मीटर का वॉक-वे बनाया जायेगा, जिस पर सोलर लाइट लगायी जायेंगी और यहां भी लैंडस्केपिंग की जायेगी।

दो पार्किंग का होगा निर्माण

फिलहाल यहाँ पर व्यवस्थित तरीके से पार्किंग की सुविधा नहीं है जिस वजह से लोग कही भी अपनी गाड़ी को पार्क कर देते है। इसी को देखते हुए दीघा गोलंबर और गंगा चैनल ब्रिज के पास दो पार्किंग बनाए की योजना तैयार की गई है।

नए पार्किंग के बनने से लगभग 150 गाड़ियों की पार्किंग हो सकेंगी, इस पूरे इलाके के विकास से यहां दुकान लगाने वाले वेंडरों को भी सहूलियत होगी।

ये भी पढ़ें: Bihar Museum of Wax: बिहार में खुला लंदन-दिल्ली जैसा वैक्स म्यूजियम, बन गया है सेल्फी पॉइंट