Bihar Doctors Bharti 2023: अब बिहार के स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती, डॉक्टरों की होगी बहाली, जानिए पूरा डिटेल

Bihar Doctors Bharti 2023

जल्द ही बिहार के स्वास्थ्य विभाग के जरिए राज्य में डॉक्टरों की बंपर बहाली होने वाली है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की ओर से यह जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि – “चिकित्सकों की कमी से मरीजों के इलाज में परेशानी हो रही है।”

इसी कमी को दूर करने के लिए अब बिहार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिक्षकों की बहाली की जाएगी। जिसके लिए बीपीएससी को अधियाचना भेजने के साथ ही बहाली प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का आग्रह किया गया है। आईये जानते है पूरी जानकरी।

बीपीएससी की ओर से स्वास्थ्य विभाग में बहाली

दरअसल बिहार स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों की भर्ती करने का फैसला लिया है। ज्ञात हो कि बिहार सरकार द्वारा लगातार कई विभागों में बहाली निकली जा रही है। इसी क्रम में बीपीएससी की ओर से स्वास्थ्य विभाग में भी बहाली निकाली जाएगी।

जहाँ बिहार के मेडिकल कालेज में 1300 असिस्टेंट प्रोफेसर तो वहीँ सामान्य अस्पतालों के लिए 3800 चिकित्सकों की बहाली होने वाली है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसके बाद बिहार में डॉक्टरों की कमी दूर हो जाएगी। इसके लिए बीपीएससी को अधियाचना भेज दी गई है। इसके साथ ही बहाली प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का अनुरोध भी किया गया है।

भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही होगी पूरी

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा है कि – “चिकित्सकों की कमी से मरीजों के इलाज करने में परेशानी हो रही है। इसी को देखते हुए बहाली का निर्णय लिया गया है। जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।”

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार के समान्य अस्पतालों में 3800 डॉक्टरों की बहाली होगी। मेडिकल कालेज में डॉक्टरों की भर्ती के लिए BPSC को अधियाचना भेजी गई है। विभाग में सामान्य चिकित्सक के लिए 6629 पद है। जिसमें 6391 पदों पर डॉक्टर कार्यरत है। आपको बता दें कि सबसे अधिक कमी विशेषज्ञ चिकित्सकों की है।

सरकार खाली पदों को भरने की प्रक्रिया में जुटी

बिहार में खली पड़े पदों को भरने के लिए विशेष रणनीति तैयार हो रही है। राज्य में 586 स्वीकृत दंत चिकित्सकों के पद में से 523 पर चिकित्यक कार्यरत है। जबकि, 63 पद रिक्त है। राज्य में 3824 खाली पदों पर बहाली होने वाली है। इस साल भर्ती की प्रक्रिया को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है।

इससे पहले आरा में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार के स्वास्थ्य विभाग में करीब डेढ़ लाख नियुक्ति की प्रक्रिया तेज करने की बात कही थी। सरकार लगातार खाली पदों पर भर्ती लेने की तैयारी में जुटी है।

स्वास्थ्य विभाग में 1.50 लाख बहाली में पहला कदम

तेजस्वी यादव ने कहा था कि – “डेढ़ लाख बहाली में डॉक्टर, नर्स और पारा मेडिकल स्टॉफ के पद भी शामिल होंगे।” स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक को उप मुख्यमंत्री की बहाली संबंधी घोषणा से जोड़ कर देखा जा रहा है।

ऐसा कहा जा रहा है की ये बाहली उपमुख्यमंत्री द्वारा घोसित स्वास्थ्य विभाग में 1.50 लाख भर्तियों का पहला कदम साबित हो सकता है। समीक्षा बैठक में इस पर चर्चा हुई कि किस पद पर कितनी बहाली हो सकती है? बहाली की प्रक्रिया कितने दिन में पूरी हो सकती है? और विभाग में कितने पद अभी खाली हैं।

इधर, विभाग के मुख्य सचिव ने जानकारी दी है कि चिकित्सकों की जल्द बहाली होगी। ऐसा बताया जा रहा है कि जिलों में कार्यदक्षता को बढ़ाने के लिए युवा सिविल सर्जनों की भी तैनाती की जाएगी।

और पढ़े: Bihar Vidhan Parishad Bharti 2023: बिहार विधानसभा परिषद में बंपर बहाली, कैसे करे आवेदन, ये है अंतिम तिथि

बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की भी नियुक्ति

इधर, बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की भी नियुक्ति प्रक्रिया भी जारी है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बिहार में एक लाख 70 हजार शिक्षकों की नियमित बहाली के लिए आठ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया है।

और पढ़े: Sarkari Naukri: भारतीय रेलवे में 10वीं पास के लिए बंपर बहाली, जानिए इन 5 लेटेस्ट सरकारी नौकरियों के बारे में