Bihar Development: राजधानी पटना में बनकर तैयार हुआ शानदार गुफा वाला रोड, सफर हो जाएगा आसान; जाने लोकेशन

Bihar Development News

Bihar Development: बिहार में इन दोनों डेवलपमेंट का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है| पटना में पिछले कुछ समय से नए-नए रोड का निर्माण किया जा रहा है| इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको ऐसे ही नए डेवलपमेंट की सैर करने लेकर जा रहे हैं|

पटना में तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम किया जा रहा है बहुत सारे रोड नई-नई बन रहे हैं| पटना में बेली रोड और बोरिंग रोड को कनेक्ट करने वाले एक अंडरग्राउंड रोड का निर्माण किया जा रहे है।

बनकर तैयार हो गया गुफा वाला रोड

तस्वीर में दिख रहे यह सड़क कोई और नहीं जो बोरिंग रोड और बेली रोड को कनेक्ट करेगा। यह रोड का निर्माण कर पिछले कुछ महीनो से रहा था जो कि अब बनकर पूरे अच्छे तरीके से तैयार हो गया है।

देखने में तो यह रोड बिल्कुल दिल्ली के धौला कुआं के जैसा लगता है लेकिन यकीन मानिए या रोड बिहार के पटना में निर्माण कराया गया है। इंजीनियरों के द्वारा इस रोड को बेहद बढ़िया तरीके से बनाया गया है। यह लोहिया पथ चौक का पार्ट है।

Bihar Development News

रोजाना के जाम से मिल जाएगी मुक्ति

इस रोड के शुरू होने से पटनावासियों को काफी फायदा मिलेगा। जानकारी के मुताबिक अब बेली रोड से बोरिंग रोड का सफर आसानी से तय हो जाएगा। रोजाना के सड़क जाम से मुक्ति मिल जाएगी। फ्लावर के बन जाने के बाद ट्रैफिक की समस्या बिल्कुल ही खत्म हो जाएगी।

सुबह और शाम के समय में अत्यधिक भीड़ के कारण कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन इस गुफा वाले रोड को बन जाने के बाद ट्रैफिक की समस्या बिल्कुल ही खत्म हो जाएगी और लोगों का सफर आसान हो जाएगा।

यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने पटना के दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। जानकारी के लिए आपको बता दे कि पिछले कुछ महीनो से इस रूट पर सफर करने वाले लोगों के द्वारा फ्लावर बनाने की मांग लगातार की जा रही थी।

यह भी पढ़े:CM नीतीश कुमार ने दिया बिहारवासियों को नया साल का तोहफा, यहाँ शुरू होगी 200 करोड़ की फैक्ट्री