CM नीतीश कुमार ने दिया बिहारवासियों को नया साल का तोहफा, यहाँ शुरू होगी 200 करोड़ की फैक्ट्री

New Factory Started In Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दोनों एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं, विकास के क्षेत्र में इन दिनों खूब काम किए जा रहे हैं| इस कड़ी में पूरे बिहार वासियों को नया साल का तोहफा दे दिया है|
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार के बिहटा से नजदीकी सिकंदरपुर औषधि क्षेत्र में एक निजी कंपनी की फूड प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन किया| जानकारी के लिए आपको बता दे कि यहां पर नवनिर्मित ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड की बिस्कुट फैक्ट्री लगाई गई है।
बिहार के युवाओं को मिलेगा रोजगार
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस ब्रिटानिया बिस्कुट इंडस्ट्रीज लिमिटेड के द्वारा बिस्कुट फैक्ट्री खोलने के लिए कुल 200 करोड रुपए की लागत लगाई है। ऐसे में देखा जाए तो इस कंपनी के खुल जाने के बाद बिहारवासियों के रोजगार के भी दरवाजे खुल जाएंगे।
बिहार के युवा रोजगार पाने के लिए दूसरे राज्य का पलायन करते हैं उन्हें अब बिहार में ही नौकरी मिल जाएगी। ऐसे में सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस कदम की सराहना पूरे राज्य भर में की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने लिया कंपनियों का जायजा
ब्रिटानिया बिस्कुट फैक्ट्री के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ मनेर विधानसभा के पूर्व विधायक सूर्य देव त्यागी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने औद्योगिक क्षेत्र की कई कंपनियों का मुआयना भी किया।
एक्शन मोड में नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री अपने एक्शन से पूरे देश भर में प्रचलित है। पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री की तबीयत बिगड़ने से वह किसी कार्य में शामिल नहीं हो पा रहे थे जैसे ही तबीयत ठीक हुआ एक बार फिर से एक्शन मोड में लौट चुके हैं|
पिछले कुछ दिनों से बिहार में युवाओं को रोजगार के भेरू मौके दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहटा स्थित ब्रिटानिया बिस्कुट फैक्ट्री का उद्घाटन किया गया, इसके बाद बेटा के आसपास सभी इलाके में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
यह भी पढ़े:Bihar Development : बिहार में यहां बन रहा है राज्य का सबसे हाईटेक गेस्ट हाउस