Bihar Coldwave Alert: बिहार में इस दिन से पड़ेगा शीतलहर, ठंड से बचने के लिए कर ले तैयारी

Bihar Coldwave Alert from this day

सर्दी का मौसम चल रहा है और अब बिहार में आने वाले दिनों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. मतलब अभी सर्दी अपने और सितम दिखाएगी.

क्यूंकि बहुत जल्द बिहार में कड़ाके की ठण्ड पड़ने वाली है. इसको लेकर मौसम विभाग ने बिहार में शीतलहर यानी कोल्ड वेव का पूर्वानुमान (Bihar Coldwave Alert) जारी कर दिया है.

बिहार में कोल्डवेव का दिखेगा असर

दरअसल बिहार में जनवरी महीने से कोल्ड वेव और कोल्ड डे का असर देखने को मिलने वाला है. इस दौरान राज्य के अधिकतर जिलों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज होने वाली है.

प्रचंड ठंड को ध्यान में रखते हुए राजधानी पटना के स्कूलों के समय में भी बदलाव कर दिया गया है. इस सीजन में पहली बार मौसम विभाग ने प्रचंड ठंड का पूर्वानुमान जारी किया है.

मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार 12 जनवरी 2024 से बिहार में पछुआ के प्रभाव से कनकनी बढ़ेगी और तापमान में तेज गिरावट आने वाली है. इस दौरान कुछ जगहों पर न्यूनतम पारा पांच डिग्री तक जाने का अनुमान है.

Effect of cold wave will be visible in Bihar from January 12
बिहार में 12 जनवरी से दिखेगा कोल्डवेव का असर

कई शहरों में सुबह घने कोहरे की संभावना

वहीँ इससे पहले 11 जनवरी 2024 तक प्रदेश के कई शहरों में सुबह-सुबह घना कोहरा छा जाने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों की माने तो सोमवार को पटना समेत 20 जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

जिस वजह से ठंड में इजाफा हुआ है. हालांकि अब भी कई शहरों का न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है. बिहार में 10.3 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ राज्य में सबसे सर्द स्थान बांका रहा.

जबकि पटना में सुबह और शाम ठंड की स्थिति बनी रही. लेकिन दिन में मौसम में सुधार देखा गया.

बिहार के कई जिलों में ठंड का प्रचंड प्रभाव

आपको बता दे की पटना, गया और पूर्णिया में सोमवार को घना कोहरा दिखा. सुबह 10 बजे तक विजिबिलिटी काफी कम रही. हालांकि, दोपहर में धूप खिलने और पछुआ के शांत होने से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली.

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक जैसे-जैसे पछुआ हवा की स्पीड बढ़ेगी, वैसै-वैसे कोहरा घटेगा और कनकनी में बढ़ोतरी होगी. जबकि दोपहर में धूप निकलने के बावजूद बिहार के कई जिलों में ठंड का प्रचंड प्रभाव देखने को मिलेगा.

इस सबंध में मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वरिष्ठ वैज्ञानिक आशीष कुमार ने कहा कि – “दक्षिण बिहार के जिलों में 12 जनवरी से पछुआ का व्यापक प्रभाव दिख सकता है. पछुआ के प्रवाह से कनकनी बढ़ेगी और कुछ जिलों में कोल्ड डे के हालात भी बन सकते हैं.”

और पढ़े: Bihar Mukhiya Sarpanch Salary : बिहार सरकार ने मुखिया-सरपंच को दिया बड़ा तौहफा, बढ़ गई सैलरी

और पढ़े: Mega Factory Bihar : अदानी समूह का बिहार में मेघा निवेश उत्तर बिहार को मिलेगा लाभ