Bihar Mukhiya Sarpanch Salary : बिहार सरकार ने मुखिया-सरपंच को दिया बड़ा तौहफा, बढ़ गई सैलरी

Mukhiya Sarpanch Salary Increase

Mukhiya Sarpanch Salary Increase: बिहार के सभी पंचायत प्रतिनिधियों के वेतन में बहुत जल्द बढ़ोतरी होने वाली है|इसे लेकर सरकार के द्वारा ऐलान कर दिया गया है| इस खबर के बाद सभी प्रतिनिधियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है|

इस खबर की पुष्टि खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करते हुए बताया मुखिया,उप मुखिया,वार्ड सदस्य तथा सरपंच, उप सरपंच एवं पंचो के वेतन में बहुत जल्द बढ़ोतरी की जाएगी। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने मुखिया समेत और त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात भी किया।

19 एजेंडा पर लगी मुहर

जानकार व एक्सपर्ट का कहना है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब लोकसभा के चुनावी मूड में आ चुके हैं। आदमी चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री समस्या का समाधान करने में जुट चुके हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दिनों स्थानीय प्रतिनिधियों से जा जाकर खबर ले रहे हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार बात करें तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अध्यक्षता में बीते सोमवार को एक बैठक हुई जिसमें 19 एजेंडा पर मोहर लगी। साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों के वेतन बढ़ाने का फैसला लिया है।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि बिहार में पंचायत स्तर पर कुल 6 प्रकार के प्रतिनिधि हैं। उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है:-

  • पंचायत का मुखिया
  • पंचायत का उप मुखिया
  • ग्राम पंचायत सदस्य या वार्ड सदस्य
  • ग्राम कचहरी सरपंच
  • ग्राम कचहरी उप सरपंच

Mukhiya Sarpanch Salary Increase

इतना बढ़ेगा वेतन

मीडिया में जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार अब पंचायत के मुखिया को 2500 रुपए के बदले 5000 रुपए मिलेंगे। वहीं पंचायत के उप मुखिया को 1200 रुपए के बदले 2500 रुपये का वेतन मिलेगा।

इसी कड़ी में आपको बता दे की ग्राम पंचायत सदस्य का वेतन 500 रुपए के जगह 800 रुपये कर दिया गया है। ग्राम कचहरी सरपंच का वेतन पहले 2500 रुपए मिलते थे जो कि अब सरकार के द्वारा 5000 रुपये कर दिए गए हैं। वहीं उप सरपंच को अब 2500 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

और पढ़े:Vande Bharat AC Sleeper: देश का पहला वन्दे भारत स्लीपर AC ट्रेन, इस रूट पर चलाने की तैयारी; जाने डिटेल्स