BPSC BAO 2024: बिहार में एक और नई भर्ती, ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर के लिए आवेदन शुरू

मुख्यमंत्री नितीश कुमार के 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार के वादे को पुख्ता करते हुए बिहार में एक और नई बहाली होने जा रही है. इस भर्ती की जिम्मेवारी बिहार लोक सेवा आयोग को सौंपी गई है.
बिहार में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए ये सुनहरा अवसर होने वाला है. बीपीएससी ने बिहार कृषि विभाग के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन प्रकाशित कर दिया है.
Bihar Block Agriculture Officer Recruitment 2024
संगठन
|
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी)
|
पोस्ट नाम
|
ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर एवं अन्य
|
रिक्त पद
|
1051
|
आवेदन की अंतिम तिथि
|
28 जनवरी 2024
|
आधिकारिक वेबसाइट
|
www.bpsc.bih.nic.in
|
वर्ग
|
सरकारी नौकरी
|
चयन प्रक्रिया
|
लिखित परीक्षा और साक्षात्कार
|
दरअसल बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर के 1051 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है.
बता दे की आवेदन की प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है. बीपीएससी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
BPSC BAO Vacancy 2024

बीपीएससी बिहार कृषि विभाग की इस नई बहाली अभियान के जरिए बिहार कृषि विभाग के तहत कुल 1051 रिक्त पदों पर बहाली करने जा रही है.
कुल पदों में से 866 ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर के लिए, 155 डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर के लिए, 19 असिस्टेंट डायरेक्टर (कृषि इंजीनियरिंग) के लिए और 11 असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लांट प्रोटेक्शन) के लिए हैं.
योग्यता और आयु सीमा
बीपीएससी बीएओ पद पात्रता और आयु सीमा ऑफिसियल नोटिफिकेशन में विस्तारपूर्वक बताया गया है. अधिक विवरण के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
आयु-सीमा: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और सामान्य उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए. वहीं एससी, एसटी के लिए लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है.
BPSC Agriculture Officer Exam Pattern 2024
बीपीएससी ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर बहाली के लिए लिखित परीक्षा 3 विषयों, सामान्य हिंदी (100 अंक), सामान्य ज्ञान (100 अंक) और विषय-संबंधी (400 अंक) की होगी.
परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और इसमें 400 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) शामिल होंगे.
विषय
|
प्रश्नों की संख्या
|
अंक
|
अवधि
|
सामान्य हिन्दी
|
100
|
100
|
2 घंटे
|
सामान्य ज्ञान
|
100
|
100
|
2 घंटे
|
विषय संबंधित पेपर 1
|
100
|
200
|
2 घंटे
|
विषय संबंधित पेपर 2
|
100
|
200
|
2 घंटे
|
कुल
|
400
|
600
|
8 घंटे
|
BPSC BAO Bharti 2024 के लिए आवेदन शुल्क
बीपीएससी ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना पड़ेगा. केटेगरी वाइज़ आवेदन शुल्क की जानकारी नीचे सारणी में दी गई है:
वर्ग
|
आवेदन शुल्क
|
सामान्य अभ्यर्थियों के लिए
|
750 रुपये
|
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए
|
200 रुपये
|
सभी आरक्षित/अनारक्षित श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए
|
200 रुपये
|
विकलांग उम्मीदवारों के लिए (40% या अधिक)
|
200 रुपये
|
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए
|
750 रुपये
|
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
बीपीएससी ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 15 जनवरी 2024 से हो चुकी है.
बीपीएससी बीएओ भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से ऑफिसियल नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते है.
इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2024 तक निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की वो अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन पूर्णतः भरकर सबमिट कर दे.
Bihar Block Agriculture Officer Notification 2024 PDF
Bihar BAO Vacancy 2024 के लिए ऐसे करे आवेदन
Bihar BAO Bharti 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स का पालन कर सकते है:
- Step 1: BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- Step 2: होम पेज पर, “Recruitment” टैब पर क्लिक करें।
Step 3: इसके बाद “Block Agriculture Officer/Sub-Divisional Agriculture Officer/Deputy Project Director/Assistant Director” लिंक पर क्लिक करें। - Step 4: अब “Application Form” लिंक पर क्लिक करें।
- Step 5: एक नया पेज खुल जाएगा।
- Step 6: अपना नाम, पता, जन्म तिथि, शैक्षिक योग्यता, आदि जैसी आवश्यक जानकारी भरें।
- Step 7: अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- Step 8: भुगतान विवरण भरें।
- Step 9: अंत में “Submit” बटन पर क्लिक करें।
और पढ़े: Bihar Police Driver Bharti: बिहार पुलिस में 3171 पदों पर ड्राइवर के लिए निकली भर्ती, 25 हज़ार सैलरी
और पढ़े: बिहार ने नौकरी देने के मामले में पुरे देश में रच डाला इतिहास, 72 दिनों में इतने लोगों को मिली नौकरी