Bihar ANM Selection Process: बिहार में बदल गई एएनएम की नियुक्ति प्रक्रिया, देनी होगी परीक्षा, जानिए अब कैसे होगा चयन

Bihar ANM Selection Process Changed

बिहार में एएनएम (ANM) यानि Auxiliary Nurse Midwifery की नियुक्ति प्रक्रिया अब बदल दी गई है। बिहार में होने जा रही 10 हजार एएनएम की नियुक्ति अब केवल काउंसेलिंग के आधार पर नहीं होगी।

बल्कि अब उससे पहले इसके लिए कंप्यूटर आधारित प्रतियोगिता परीक्षा भी ली जाएगी। बिहार तकनीकी सेवा आयोग की वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार नियुक्ति प्रक्रिया अब दो चरणों में पूरी होगी। आईये जानते है इसके बारे में और भी डिटेल्स।

बदल गई एएनएम की नियुक्ति प्रक्रिया

BTSC के अनुसार एएनएम की नियुक्ति प्रक्रिया के प्रथम चरण में जहाँ प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी वहीँ इसके द्वितीय चरण में काउंसलिंग की जाएगी।

प्रथम चरण में ली जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों को उनके आरक्षण कोटि के लिए निर्धारित मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स नहीं मिलेगा, उनको नियुक्ति के दूसरे चरण में आयोजित काउंसलिंग में बैठने का अवसर नहीं मिलेगा।

काउंसलिंग में प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर 60 फीसदी अंक मिलेगा। इसके लिए अंकों का निर्धारण प्रतियोगिता परीक्षा में प्राप्त अंक को 0.6 से गुना करके किया जाएगा। यानी किसी अभ्यर्थी को प्रतियोगिता परीक्षा में 50 फीसदी अंक मिला है, तो काउंसेलिंग में काउंट होने वाला उसका अंक 30 (50 x 0.6) होगा।

बिहार एएनएम के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स

Bihar ANM Minimum Qualifying Marks
बिहार एएनएम के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स
  • सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए: 40 फीसदी अंक
  • पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए: 36.5 फीसदी अंक
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए: 34 फीसदी अंक
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए: 32 फीसदी अंक

परीक्षा में होगी नेगेटिव मार्किंग

आपको बता दे की बिहार में एएनएम की नियुक्ति के लिए प्रतियोगिता परीक्षा 100 अंकों की होगी। जिसमें वस्तुनिष्ठ बहु वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीँ इस परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। इसके साथ ही निगेटिव मार्किंग भी लागू होगी और हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक कटेंगे।

वहीँ एएनएम के लिए निर्धारित अद्यतन पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाएंगे और इन्हें आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा। परीक्षा एक से अधिक पालियों में ली जाएगी और इसका परिणाम सामानीकरण की प्रक्रिया को अपनाते हुए तैयार किया जाएगा।

उच्चतर कोर्स और कार्य अनुभव के मिलेंगे अंक

इसके अलावा उच्चतर कोर्स के लिए अधिकतम 15 अंक रखे गये हैं। इनमें जीएनएम के लिए 10 अंक और बीएससी नर्सिंग या एमएससी नर्सिंग के लिए 15 अंक दिये जाएंगे।

बिहार राज्य के अंदर स्थित किसी भी सरकारी अस्पताल में प्रतिवर्ष कार्य अनुभव के लिए पांच अंक की दर से अधिकतम 25 अंक दिये जाएंगे।

मिला फिर से आवेदन का मौका

मालूम हो की पहली बार जब एएनएम की नियुक्ति के लिए आवेदन लिया गया, तो विज्ञापन में केवल काउंसलिंग के आधार पर इस पद पर नियुक्ति की बात कही गयी थी। उस समय 49 हजार अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था।

अब नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव लाया गया है और इसमें प्रतियोगिता परीक्षा को भी शामिल की गयी है। लिहाजा ऐसे अभ्यर्थियों को जिन्होंने पहली बार आवेदन नहीं किया, लेकिन आवेदन संबंधी पात्रता रखते हों, 22 सितंबर से 6 अक्टूबर 2023 तक आवेदन का मौका दिया गया है।

कार्यानुभव प्रमाणपत्र छह अक्तूबर 2023 तक निर्गत होने पर मान्य होगा, जबकि कार्यानुभव अवधि की गणना दो अगस्त 2022 तक की जाएगी।

और पढ़े: Bihar Coaching Institutes: बिहार में कोचिंग क्लास पर ज्यादा निर्भर है सरकारी स्कूल के बच्चे, सरकार उठाएगी अब ये कदम

और पढ़े: Bihar Teacher Recruitment: बिहार में 37 हजार पदों पर होगी बंपर शिक्षक भर्ती,जानिए डिटेल्स