Bihar AQI: बिहार में इन शहरों की हवा हुई खराब, जानिए अपने शहर का हाल, जाने AQI सूचकांक का स्तर कितना खतरनाक

bihar air quality index after dussehra

बिहार में ठंड और धुंध की आहट के साथ ही राज्य के कई जिलों की आवो-हवा भी खराब होने लगी है। कई शहरों का हाल काफी बुरा हो रखा है। इन जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खराब स्थिति में पहुंच गया है।

बिहार की राजधानी पटना, पूर्णिया और कटिहार का हाल सबसे बुरा है। आईये जानते है बिहार के विभिन्न शहरो में एयर क्वालिटी इंडेक्स की क्या स्थिति है और साथ ही किस AQI सूचकांक का स्तर कितना खतरनाक हो सकता है?

बिहार के कई जिलों में धुंध का असर

राजधानी पटना के समनपुरा में गुरूवार सुबह एक्यूआई 181 दर्ज किया गया, जो कि खराब स्थिति में है। पूर्णिया में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक बुधवार सुबह 220 के ऊपर रहा। दिन बढ़ने के साथ-साथ एक्यूआई में भी गिरावट दर्ज की गई है।

वहीं दूसरे जिलों बेगूसराय, मोतिहारी, अररिया, किशनगंज, समेत अन्य जिलों में भी एक्यूआई बुधवार सुबह 100 से 170 के बीच दर्ज किया गया है। इसे भी अच्छी स्थिति में नहीं माना जाता है। राज्य के कई जिलों में सुबह धुंध का असर दिखने लगा है।

खेत में पराली जलाने पर जुर्माना निर्धारित

वहीं बिहार में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए बीएसपीसीबी के अध्यक्ष डीके शुक्ला ने कहा कि – “एक्यूआई की विभिन्न स्थितियों में कार्रवाई के लिए पिछले साल ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) तैयार किया गया था। हमने स्थिति से निपटने के लिए उपयुक्त कार्य योजना लागू करने के लिए सभी जिलाधिकारियों को सलाह भेज दी है।”

इसके अलावा बीएसपीसीबी ने फसल के बाद खेत में धान की पुआल जलाने पर भी कड़ी निगरानी शुरू की है। राज्य सरकार ने पहले ही खेत में पराली जलाने पर जुर्माना निर्धारित कर दिया है और किसानों से उनके प्राकृतिक निपटान के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने का आह्वान किया है।

बिहार के शहरों का वायु सूचकांक

शहर – वायु गुणवत्ता सूचकांक

  • पूर्णिया: 220
  • पटना: 181
  • गया: 147
  • मुजफ्फरपुर: 153
  • कटिहार: 153
  • मोतिहारी: 142
  • अररिया: 137
  • भागलपुर: 133
  • हाजीपुर: 125
  • सीवान: 119
  • किशनगंज: 113
  • बेतिया: 90
  • छपरा: 63

बिहार के तमाम शहरों में गुरूवार 26 अक्टूबर सुबह 10 बजे एक्यूआई।

AQI सूचकांक का स्तर कितना खतरनाक?

  • AQI 0-50: हवा अच्छी है।
  • AQI 51-100: हवा ठीक है लेकिन संवेदनशील लोगों को सांस में हल्की परेशानी हो सकती है।
  • AQI 101-200: हवा अच्छी नहीं है, फेफड़े और दिल के मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।
  • AQI 201-300: हवा खराब है, किसी भी व्यक्ति को सांस की दिक्कत हो सकती है।
  • AQI 301-400: हवा बहुत खराब है, सांस की बीमारी हो सकती है।
  • AQI 401-500: हवा खतरनाक है, स्वस्थ व्यक्ति भी बीमार पड़ सकता है।

और पढ़े: BPSC Teacher Cut-Off Marks: बिहार शिक्षक भर्ती के लिए कटऑफ मार्क्स जारी, जानिए किस विषय का कितना गया कटऑफ

और पढ़े: Good News! बिहार के इस समुदाय के युवाओं को सरकार देगी 5 लाख तक का लोन, जाने आवेदन का फुल प्रोसेस