खुशखबरी: यहाँ बनेगा बिहार का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, लालू के लाल ने कर दी बड़ी घोषणा; जानें पूरी खबर

Biggest zoo of Bihar-राजधानी पटना में एक मात्र चिड़ियाघर संजय गांधी जैविक उद्यान के बाद बिहार के इस जिले में 289 एकड़ जमीन पर राज्य का सबसे बड़ा चिड़ियाघर बनाने का निर्णय लिया गया है| सरकार की ओर से बहुत जल्द बिहारवासियों को दूसरे चिड़ियाघर का तोहफा को मिलने जा रहा है।
पटना जू से लगभग 2 गुना बड़ा
बता दें कि बिहार राज्य का सबसे बड़ा चिड़ियाघर अररिया जिला के रानीगंज में बहुत जल्द खुलने जा रहा है| मिली जानकारी के अनुसार यह चिड़ियाघर पटना जू से लगभग दोगुनी दूरी में बनाए जाने वाला है।
करोड़ों रुपए लगाकर सरकार रानीगंज वृक्ष वाटिका को चिड़ियाघर के रूप में विकसित कर रही है| इसके बन जाने से इलाके के आसपास के सभी युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।
मंत्री तेजप्रताप यादव ने की घोषणा
29 जुलाई को आयोजित हुए अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम के दौरान लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र बिहार के मौजूदा पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री तेज प्रताप यादव ने इसकी घोषणा की और बताया इसे बनाने को लेकर वन विभाग द्वारा प्रारूप तैयार कर केंद्र सरकार को भेज दिया गया है|
आपको बता दें कि रानीगंज जू को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की बातें लिखी जाती थे। इसे लेकर पिछले कई सालों से लगातार आवाज उठाई जाती थी।इसी को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के कार्यक्रम में मंत्री तेजपताप यादव जिक्र करते हुए खबर पर मुहर लगा दी है।
ये भी पढ़े:–खुशखबरी: बिहार का मिला केसरिया वंदे भारत का तोहफा, 25 बदलाव के साथ मिलेगा बेहतर सुविधा; जाने रूट
लोगों में खुशी की लहर
बिहार सरकार की ओर से टूरिज्म के क्षेत्र लगातार विकाश का कार्य किया जा रहा है|इसी दौरान रानीगंज चिड़िया घर बनाने का निर्देश दिया गया है|इसे लेकर निर्माण कार्य भी बहुत तेज़ी से चल रहे है । इस खबर के सोशल मीडिया पर फैलने के बाद अररिया जिले के सभी लोगों में एक अलग खुशी देखी जा रही है।
मंत्री तेजप्रताप ने कार्यक्रम के दौरान बोले केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद हरी झंडी दिखा दी जाएगी। इस खबर को सुनते कार्यक्रम में उपस्थित सारे लोगों में एक अलग उत्साह देखने को मिली,सभी लोग ख़ुशी से झूम उठे और मंत्री तेजप्रताप का ताली बजा कर अभिवादन किया|
289 एकड़ में बनेगा बिहार का दूसरा चिड़ियाघर
बिहार में अब तक के इतिहास में केवल एक चिड़ियाघर था,जो की राजधानी पटना में स्थित है। पटना जू में रोजाना हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। इसे लेकर सरकार की ओर से निर्देश जारी किए जा चुके हैं। बता दे की 289 एकड़ जमीन पर चिड़ियाघर का होगा निर्माण|
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार विधानसभा में पेश वित्त वर्ष 2021-22 के पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के 738 करोड़ रुपए बजट के दौरान मांग की गई थी। इसका उपदेश रानीगंज स्थित वृक्ष वाटिका जोकर निर्माण करना था।