Bihar Weather Report: बिहार में नए साल पर कैसा रहेगा मौसम का हाल, ठण्ड में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

Bihar Weather Forecast For New Year 2024

साल 2023 अपने अंतिम पड़ाव पर है और नया साल शुरू होने में कुछ ही दिन शेष बचे है। लेकिन फिर भी अभी तक बिहार में कड़ाके की ठंड की शुरुआत नहीं हुई है। पिछले दिनों प्रदेश में न्यूनतम तापमान में दोगुनी वृद्धि दर्ज की गई है।

ऐसे में मौसम विभाग ने बिहार में नए साल पर मौसम का हाल कैसा रहेगा, इसकी जानकारी साझा की है। जिसके अनुसार अगले हफ्ते से ठंड भी बढ़ने के आसार हैं। विभाग ने बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।

बिहार में नए साल पर कैसा रहेगा मौसम का हाल?

possibility of rain in most parts of Bihar from 02 January 2024
बिहार के अधिकतर हिस्सों में 02 जनवरी 2024 से बारिश की आशंका

मौसम विभाग के अनुसार नए साल यानी 02 जनवरी 2024 से बिहार के अधिकतर हिस्सों में बारिश की आशंका जताई है। अगले सप्ताह तीन दिन तक पुरे राज्य में बूंदाबांदी होने की संभावना है।

जिस वजह से मौसम में बदलाव आएगा। वहीँ इसके बाद 04 जनवरी 2024 से ठंड में बढ़ोतरी का भी अनुमान है। अगले हफ्ते से दिसंबर में पड़ने वाली असल ठंड जैसा एहसास होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी पटना सहित राज्य के 26 शहरों के अधिकतम तापमान में 26 दिसंबर 2023 को गिरावट और 05 शहरों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

जबकि पटना में सुबह-सुबह कोहरे का बादल छाया रहा। सबसे ज्यादा अधिकतम पारा 28.6 डिग्री फारबिसगंज शहर का रहा। वहीँ पटना का न्यूनतम तापमान 13.7 व अधिकतम 25.9 डिग्री रहा।

इस वजह से हुई तापमान में बढ़ोतरी

  • बांग्लादेश और आसपास में समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किमी के बीच चक्रवातीय हवा बना हुआ है।
  • जिसके प्रभाव से राज्य में पूरवा का प्रवाह बना हुआ है और पश्चिमी विक्षोभ आने के पूर्व तापमान में बढ़ोतरी होती है।
  • यह विक्षोभ पश्चिम से पूर्व जाने के दौरान राज्य में 02 से 04 जनवरी 2024 के बीच गुजरेगी। जिस कारण से पारा गिरेगा।
  • समुद्र तल से तीन किलोमीटर ऊपर पछुआ का प्रवाह जारी है। लेकिन राज्य में पूरवा हवा का प्रवाह जारी रहने के कारण पछुआ हवा नीचे नहीं आ रहा है। इसी कारण दोनों तापमान में वृद्धि हो रही है।

ठण्ड के मौसम में लोगों को क्यों लग रही गर्मी?

पिछले सात सालों के दरमियान 26 दिसंबर 2023 को बिहार के अधिकतर शहरों का दोनों तापमान अधिक रहा। इसी वजह से लोगों को ठंड के दिनों में भी गर्मी जैसा एहसास हो रहा है।

इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अभी पुरवा का प्रभाव बिहार भर में बना हुआ है जिससे नमी का संचार हो रहा है। आसमान साफ होने की वजह से सूर्य की किरणें बिना रुकावट के आ रही हैं। जिससे दिन में तापमान में बढ़ोतरी और उमस की स्थिति बन रही है।

किसानों को मौसम विभाग की सलाह

बिहार के कई किसानों ने खरीफ फसलों की कटाई की शुरुआत कर दी है। ऐसे में बारिश के अलर्ट ने उन सभी की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि उनके द्वारा खुले में रखी गई काटी गई फसल को सुरक्षित स्थान पर भंडार कर दें। ताकि बारिश के मौसम में इसे खराब होने से बचाया जा सके।

और पढ़े: Janki Dham Project: अयोध्या में राम मंदिर के बाद अब बिहार में बनेगा सीता जी का भव्य मंदिर, हर जिले में चलेगा अभियान

और पढ़े: Bihar Police: IPS शोभा अहोतकर संभालेंगी बिहार सिपाही भर्ती की कमान, इन वजहों से रही है चर्चा का विषय