Police Bharti 2023: पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर बंपर भर्ती, जानिए योग्यता, चयन प्रक्रिया और बाकी डिटेल्स

पुलिस की नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर बंपर भर्ती होने जा रही है, जो युवाओं के लिए किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है।
उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन (UP Police Constable Notification 2023) जारी किया जा चूका है। आईये जानते है यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की योग्यता, चयन प्रक्रिया और बाकी महत्वपूर्ण जानकारी।
UP Police Vacancy 2023 के लिए आवेदन शुरू

UP Police Recruitment 2023 के लिए आवेदन की शुरआत 23 दिसंबर 2023 से हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 तक निर्धारित की गई है। वहीँ एप्प्लिकशन फीस जमा करने और आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2024 तक रखी गई है।
यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60,244 पदों में से 24102 पद अनारक्षित हैं। जबकि ईडब्ल्यूएस केटेगरी के लिए 6024 पद, ओबीसी के लिए 16264 पद, एससी के लिए 12650 पद, और एसटी के लिए 1204 पद आरक्षित हैं।
योग्यता और आयु सीमा
कांस्टेबल पोस्ट के लिए 12वीं पास (इंटर पास) की योग्यता मांगी गई है। अगर दो या उससे अधिक अभ्यर्थियों के मार्क्स बराबर आते हैं तो डोएक से ओ लेवल वाले अभ्यर्थियों, एनसीसी बी सर्टिफिकेट व प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की सेवा का अनुभव वाले उम्मीदवारों को प्रेफरेंस मिलेगा।
इसके साथ ही अभ्यर्थियों की मांग को मानते हुए योगी सरकार ने अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दे दी है। यानी अब अधिकतम आयु सीमा 22 से बढ़ाकर 25 कर दी गई है।
जिसमें पुरुषों के लिए – 18 वर्ष से 25 वर्ष और महिलाओं के लिए – 18 वर्ष से 28 वर्ष की आयु सीमा रखी गई है। इसके अलावा एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2023 से की जाएगी।
क्या होगी चयन प्रक्रिया?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 दो चरणों में ली जाएगी। जिसमें लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व फिजिकल टेस्ट (दौड़) शामिल है। ये परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड से होगी।
यानी परीक्षा कंप्यूटर मोड (सीबीटी) टाइप नहीं आयोजित की जाने वाली है। ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे और ओएमआर शीट पर गोलों को भरना होगा। कुल 300 अंकों की लिखित परीक्षा होगी।
जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि, तार्किक क्षमता जैसे टॉपिक्स के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों की कुल संख्या 150 रहेगी।
परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी, जिक्से तहत एक गलत उत्तर पर 0.5 अंक काट लिए जाएंगे। एक से अधिक शिफ्टों में या एक से अधिक तारीखों पर परीक्षा आयोजित किये जाने पर मार्क्स नॉर्मलाइज्ड किए जाएंगे।
लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। यूपी पुलिस भर्ती में आरक्षण केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी को ही मिलेगा।
कैसे होगा फिजकल टेस्ट?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ और महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मानक भी तय किए गए है।
पुरुषों के लिए
- सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेमी. होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम 79 सेमी. हो और फुलाकर कम से कम 84 सेमी होना चाहिए।
- एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई 160 सेमी. होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम 77 सेमी. हो और फुलाकर कम से कम 82 सेमी होना चाहिए।
महिलाओं के लिए
- सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 152 सेमी. होनी चाहिए। – एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 147 सेमी. होनी चाहिए।
- इसके अलावा वजन कम से कम 40 किलोग्राम होना चाहिए।
Conclusion
पुलिस भर्ती की तयारी कर रहे युवाओं के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल नियुक्ति 2023 किसी गोल्डन चांस से कम नहीं है। पदों की संख्या को देखते हुए ऐसा संभावित है की इस भर्ती के लिए 25 लाख से भी अधिक आवेदन आए।
ऐसे में अगर आप भी उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पद पर अपनी सेवाएं देना चाहते है तो आपको 60 हजार से अधिक पदों की बहाली के लिए आवेदन जरूर करना चाहिए और अपनी तयारी शुरू कर देनी चाहिए।
और पढ़े: KBC में 5 करोड़ जीतने वाले बिहार के सुशील कुमार ने कर दिया एक और कमाल, लहरा दिया परचम
और पढ़े: BSSC Final CGL Result 2023: बिहार सीजीएल का फाइनल रिजल्ट जारी, जानिए कितना गया कटऑफ?